माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी आफसी और दो सालों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में माफिया मुख्तार अंसारी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। उनके दो बेटों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित हो चुका है। अब गाजीपुर में मुख्तार की पत्नी और 2 सालों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। गाजीपुर एसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्तार की पत्नी आफसा के खिलाफ गैर जमानती वारंट तथा भाइयों सरजील रजा, अनवर शहजाद के खिलाफ भी एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है।
मुख्तार की पत्नी आफसा, सरजील रजा और अनवर शहजाद फरार चल रहे हैं। आफसा पर कुर्क जमीन पर अवैध कब्जे का केस दर्ज है। वहीं सरजील रजा, अनवर शहजाद पर सरकारी ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का केस दर्ज है। आफसा अंसारी पर सरकारी धन गबन करने का भी केस है। तीनों पर गैंगस्टर का केस भी दर्ज है। उधर लखनऊ पुलिस ने मुख्तार के दोनों बेटों अब्बास और उमर अंसारी पर शिकंजा कस दिया है। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। जल्द ही दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर उनकी गिरफ़्तारी की जाएगी। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि यह कार्रवाई सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में दर्ज मुकदमे में की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में गैर जमानती वारंट के लिए प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया गया है। मामले में जियामऊ के लेखपाल सुरजन लाल ने मुख्तार अंसारी और उनके बेटे उमर व अब्बास के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में जालसाजी, साजिश रचने, जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में केस दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *