उप्र में कोरोना संक्रमण के एक दिन में अब तक आये सबसे अधिक 4660 नये मामले

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 4660 नये मामले सामने आये जबकि बीते 24 घंटे में इस संक्रमण से 47 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकडा 2000 को पार कर गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल एक लाख 18 हजार 038 मामले हैं। बीते 24 घंटे में 47 और मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढकर 2028 हो गया।
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 46 हजार 177 है जबकि 69 हजार 833 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4660 नये मामले सामने आये हालांकि सरकारी बयान में 4800 नये मामले आने बात कही गयी है। बताया गया कि बीते 24 घंटे में हुई 47 मौतों में सबसे अधिक पांच मौतें कानपुर नगर से सूचित हुईं। बरेली में चार, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ में तीन-तीन, झांसी, मेरठ, बलिया, देवरिया, शाहजहांपुर और संत कबीर नगर में दो-दो मौतें इस संक्रमण के चलते हुईं। बयान के अनुसार सबसे अधिक 663 नये मामले लखनऊ से आये। प्रयागराज से कोरोना संक्रमण के 256, कानपुर नगर से 153, गोरखपुर से 226 और वाराणसी से 221 नये मामले सूचित हुए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 1.02 लाख सैम्पल जांचे गये। अब तक 29 लाख से अधिक सैम्पल की जांच की जा चुकी है। कुल 15 हजार 678 लोग होम आइसोलेशन में हैं और 1352 लोग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 178 लोग सेमी पेड सुविधाओं के तहत उपचार करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *