गैंगस्टर विकास दुबे फरीदाबाद में फिर एक दुकान के बाहर दिखा

कानपुर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिस वालों की हत्या के मामले में फरार मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर विकास दुबे के फरीदाबाद में छिपे होने की सूचना की बीच एक बार फिर उसकी जैसी ही कद-काठी वाले युवक को एक दुकान के बाहर खड़ा देखा गया है। यह घटना दुकान के बाहर लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है। फरीदाबाद पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। बुधवार सुबह विकास दुबे के फरीदाबाद में होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस उसकी तलाश में दिल्ली, यूपी, गुरुग्राम और फरीदाबाद और राजस्थान सहित तमाम जगहों पर छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, विकास दुबे को हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर 87 में दिखाई देने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूत्रों का दावा है कि मंगलवार देर रात विकास एक होटल की सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह वहां से फरार हो गया। वहीं, विकास दुबे के फरीदबाद के एक घर में छिपे होने की सूचना पर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर फरीदाबाद पुलिस ने छापा मारकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि दबिश के दौरान इन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी।
उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत किशोर ने बुधवार को बताया कि फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान प्रभात, अंकुर और श्रवण के रूप में हुई है। इनमें से प्रभात बिकरू गांव का ही रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से कुल 4 पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। इनमें से दो सरकारी पिस्टल हैं जो कानपुर कांड के दौरान पुलिस से लूटी गई थीं।
विकास की सरगर्मी से तलाश कर रही पुलिस की 40 टीमें आरोपियों को एक एक कर दबोचने में लगी हैं। विकास के उत्तराखंड की सीमा में दाखिल होने की संभावना के मद्देनजर वहां की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरू गांव में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या में वांटेड हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। विकास दुबे पर इनामी राशि में चौथी बार इजाफा किया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि विकास दुबे पर अब पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। यह इनाम उसे दिया जाएगा जो विकास के बारे में सही जानकारी देगा। पुलिस उसका नाम गुप्त रखेगी। गौरतलब है कि बीते गुरुवार और शुक्रवार की रात उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चौबेपुर के बिकरू गांव में हत्या के प्रयास के मामले में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस हमले में पुलिस उपाधीक्षक बिल्हौर देवेंद्र कुमार मिश्र के अलावा शिवराजपुर के थाना प्रभारी महेश यादव, मंधना चौकी प्रभारी अनूप कुमार, शिवकराजपुर थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर नेबूलाल, चौबेपुर थाने में तैनात कांस्टेबल सुल्तान सिंह ,बिठूर थाने में तैनात कांस्टेबल राहुल, जितेंद्र और बबलू शहीद हो गए थे, जबकि घटना में सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *