भोपाल में नए क्षेत्रों में बढ़ा संक्रमण, शाहजहांनाबाद बना कोरोना का हॉटस्पॉट, मिले 98 पॉजिटिव

भोपाल,राजधानी के नए-नए क्षेत्रों में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। जहांगीराबाद, ऐशबाग, मंगलवारा और बाणगंगा क्षेत्र के बाद अब पुराने शहर के शाहजहांनाबाद क्षेत्र में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। यहां एक जून तक महज 10 मरीज ही मिले थे, लेकिन अब यहां संक्रमितों की संख्या 98 पहुंच गई है। इतना ही नहीं यहां 63 मरीजों का अब भी कोविड केयर अस्पतालों में उपचार चल रहा है। सघन बस्ती होने के साथ ही यहां प्राइवेट अस्पताल, बकरा बाजार, आटो मैकेनिकल की दुकानें अधिक हैं। वहीं, शाहजहांनाबाद क्षेत्र के दो अस्पतालों में भी लगातार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब इनके संपर्क में आए इनके परिवार और उनके परिजन भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके चलते यहां तेजी से संक्रमण फैल रहा है। इतना ही नहीं कुछ बस्तियों में सार्वजनिक नल का उपयोग पानी भरने के लिए किया जाता है। इससे भी यहां संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका है। पिछले 25 दिनों में यहां 88 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हर दिन दो से लेकर पांच नए मरीज शाहजहांनाबाद क्षेत्र में अब मिल रहे हैं। बता दें कि जहांगीराबाद में भी यही स्थिति एक महीने पहले बनी हुई थी। इसके बाद प्रशासन यहां सख्ती से पेश आया, लिहाजा अब यहां महज 85 मरीज ही सक्रिय संक्रमित हैं। जिनका उपचार चल रहा है। वहीं ऐशबाग दूसरे नंबर पर है। यहां अब भी 61 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसे देखते हुए शाहजहांनाबाद नया डेंजर जोन बन गया है। बता दें कि 108 कॉल सेंटर में 36 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव निकले है। इसमें से अधिकांश का परिवार शाहजहांनाबाद क्षेत्र में ही रहता है। इस तरह इन कर्मचारियों के जरिए इनके परिवार वालों तक कोरोना का संक्रमण पहुंचा। जो अब कोरोना पॉजिटिव निकल रहे है। इसे देखते हुए अब प्रशासन ने शाहजहांनाबाद क्षेत्र में सख्ती से सर्वे, स्क्रीनिंग और सैंपलिंग करने की तैयारी कर ली है। शहर की 51 सघन व झुग्गी बस्तियों में किल कोरोना अभियान के तहत शनिवार को सुबह आठ बजे से सार्थक ऐप के जरिए हेल्थ सर्वे कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए 500 दल बनाए गए हैं। जिसमें अशा कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, पुलिस सहित अन्य विभाग के लोगों को शामिल किया गया है। 500 दलों को तीन भागों में बांटा गया है। पहला सर्वे, दूसरा स्क्रीनिंग तो तीसरा सैंपलिंग कार्य करेगा। सबसे पहले अति मंद लक्षण वाले व्यक्तियों की जानकारी सार्थक ऐप पर साझा की जाएगी। इसके बाद इनकी स्क्रीनिंग होगी। जिसमें सर्दी खांसी, बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह ली जाएगी। डॉक्टर के कहने पर सैंपलिंग होगी। सैंपलिंग के लिए 50 टीम अलग से बनाई गई हैं। इसमें तीन डॉक्टर शामिल रहेंगे, जो लक्षण के आधार पर सैंपलिंग करेंगे। राजभवन की सुरक्षा में तैनात 70 जवानों में से पांच जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह पिछले पांच दिन में करीब 17 जवान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इन जवानों सहित शुक्रवार को राजधानी में 44 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। संक्रमित मिलने वालों में हमीदिया के पुराने छात्रावास में रहने वाले तीन नर्सिंग छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। वहीं, शाहजहांनाबाद पुलिस लाइन कैंपस में रहने वाले दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। नादरा बस स्टैंड के पास दवा वाली गली में भी तीन लोग संक्रमित हुए हैं। इन्हें मिलाकर संक्रमितों की संख्या शहर में अब 2927 हो गई है। राहत की खबर यह है कि शुक्रवार को ही 41 लोग कोरोना को हराकर घर पहुंच गए हैं। अब तक 2029 संक्रमित मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। अब भी 804 मरीजों का इलाज कोविड केयर अस्पतालों में चल रहा है। इनमें से 64 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि राजभवन में तैनात भिंड की 21वीं बटालियन के जवानों को श्रमोदय विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया है, लेकिन संक्रमित जवानों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे राजभवन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इधर, ग्वालियर से बुलाकर नई बटालियन राजभवन की सुरक्षा में तैनात की गई है। राजभवन में अब तक 36 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। यहां बैरक में बने एक ही कमरे में पांच से छह जवानों को रखा गया था। इस बारे में कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि अधिकारी-कर्मचारी लगन और पूरी ईमानदारी के साथ आगामी दो दिनों में पूरे शहर की स्क्रीनिंग, सैंपलिंग और सर्वे का कार्य पूरा कर कोरोना मुक्त शहर बनाने में प्रशासन की मदद करेंगे। नगर निगम इस दौरान व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *