देवबंद से घर लौटे छात्र ने परिवार के 19 लोगों को किया कोरोना संक्रमित

लखनऊ, यूपी के संत कबीरनगर जिले में देवबंद से वापस घर लौटे एक छात्र से पता चला है उसके घर आने के बाद परिवार के 19 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित छात्र असदुल्ला के परिवार के 29 सदस्यों के नमूने गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। शुक्रवार की आधी रात के बाद आई जांच रिपोर्ट में 19 सदस्य संक्रमित पाए गए। इस सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है। डीएम, एसपी और स्वास्थ्य विभाग ने मगहर में डेरा डाला है। पूरे नगर पंचायत मगहर क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। डीएम ने कहा है कि सभी संक्रमितों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट मुताबिक 24 अप्रैल तक राज्य में 17,289 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में कोरोना वायरस ने पांव पसार लिया है। वहीं 11 जिलों में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक भी केस नहीं हैं। यूपी के 57 जिलों में अब तक कुल 1,621 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इनमें से 962 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। यूपी के 46 जिलों में अब भी कोरोना वायरस के 1370 एक्टिव केस हैं। 1621 कोविड-19 के मरीजों में से यूपी में ही 111 नए केस मिले हैं। राज्य के लिए राहत भरी खबर यह है कि 11 जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं। पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, हाथरस, बरेली, हरदोई, प्रतापगढ़, महराजगंज, बाराबंकी, कौशाम्बी और प्रयागराज के कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। फिलहाल मौजूदा वक्त में इन जिलों में एक भी कोरोना पेशेंट नहीं है।
यूपी में 90.471 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की अवधि पूरी कर ली है। प्रदेश में कुल 91,719 यात्रियों को निगरानी में रखा गया है। 11,936 को इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में रखा गया है। अभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 346, लखनऊ में 174, गाजियाबाद में 52, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 112, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 125, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 104, वाराणसी में 26, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 86, बरेली में 6, और बुलन्दशहर में 27 मामले सामने आए हैं।
वहीं बस्ती में 23, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 75, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 123, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैय्या में 10, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 29, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 8 व बदायूं में 13 और रामपुर में 16 केस सामने आए हैं। मुजफ्फरनगर में 12, अमरोहा में 23, भदोही में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 8, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 2, मैनपुरी में 5, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3 व सुल्तानपुर में 2 व अलीगढ़ में 8, श्रावस्ती में 3, बहराइच में 8, बलरामपुर में 1 और अयोध्या में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *