इंदौर में 22 और आसपास के जिलों में कोरोना के 11 मरीज मिले, डॉक्टर समेत दो की मौत

इन्दौर,मप्र की औद्योगिक राजधानी इन्दौर में कोरोना के मामले काफी तेज गति से बढ़ रहे हैं, आज 22 नए मामले सामने आए, जिससे शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 235 तक पहुंच गई है। शहर के आस-पास के पॉंच जिलों में भी 11 नए मामले सामने आए है, इनमें खंडवा में चार, देवास में तीन, कसरावद (खरगौन) में दो, बड़वानी में दो व धार का एक मामला शामिल है। वहीं शहर के एक डॉक्टर सहित दो लोगों ने इस बीमारी से जूझते हुए दम तोड़ दिया, जिसे इन्दौर में मौत का आंकड़ा 23 तक पहुंच गया है।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के ‘हेल्थ बुलेटिन’ के अनुसार गुरूवार 9 अप्रैल को 222 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 250 सैंपल की जॉंच प्रक्रियाधीन है। 5 सैंपल रिजेक्ट हुए है। इन्दौर में जारी आंकड़ों के अनुसार उज्जैन में संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी 6 ही बताई गई है, जबकि खरगोन व बड़वानी में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14-14 हो गई है। खंडवा में 4, देवास में 3 व धार में भी एक नया मामला सामने आया है। इन्दौर में कोरोना संक्रमित 235 मरीज का उपचार व‍िभ‍िन्न अस्पतालों’ किया जा रहा है, इनमें से 5 क्वारंटाइन में है, जबकि 173 मरीजों की हालत स्थिर है तथा 13 की हालत गंभीर बताई गई है। अब तक शहर में कुल 23 मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमजीएम मेडिकल कॉलेज की ‘वायरोलाजी लैब’ की ताजा रिपोर्ट में 18 वर्ष के युवा से 75 वर्ष तक के बुजुर्ग व्यक्त‍ि में कोविद-19 की पुष्टी हुई है, इन्दौर में जो 22 नए मरीजों मिले है, उनमें 6 महिलाएं और 16 पुरूष शामिल है।
पलसीकर व जूनी इंदौर में भी फैला संक्रमण
इन्दौर के जिन क्षेत्रों में मामले सामने आए है, उनमें 30 संत नगर (खंडवा रोड़), 28 हाजी कॉलोनी खजराना, 4 मल्हार गंज, 138 – सिद्ध‍ि विनायक अस्पताल के पास एक-एक मामला सामने आया है, जबकि टाटपट्टी बाखल में चार तथा मकान नं. 1467-डी व मकान नं. 2795 सुदामा नगर में दो नए मामले सामने आए है। इसके अलावा 38/3 मोहनपुरा, 76-ए चंदन नगर, 47 नयापुरा, 112 मदीना नगर, 22/2 न्यू आलापुरा (जूनी इंदौर), पलसीकर कॉलोनी, 63 पिंजरा बाखल, 208 राजीव नगर (खजराना), 32/2 मोती तबेला, 10/2 चन्द्रभागा (जूनी इंदौर), 53 चम्पागंज व 3-1 अहिल्या पल्टन मेन रोड़ पर कोरोना के संक्रमण की पुष्ट‍ि हुई है।
खंडवा में चारों मामले मक्का मस्ज‍िद के
संभाग के खंडवा जिले में चार नए मामले सामने आए है, इन चार पुरूषों में से तीन 23 से 28 वर्ष युवा है, एक 52 वर्षीय व्यक्त‍ि है। सभी जिला अस्पताल खंडवा में भर्ती है।
देवास में तीन व बड़वानी में दो नए मामले
देवास में एक महिला व दो पुरूषों में कोविद-19 की पुष्ट‍ि हुई है, जो क्रमश: 20 पीठा रोड़, 150 सीतला माता मार्ग व 16/1 नाहर दरवाजा देवास के रहने वाले है। इसी प्रकार बड़वानी के सुतार कॉलोनी में दो मामले सामने आए है, इनमें 25 वर्षीय महिला व 22 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्ट‍ि हुई है।
कसरावद व धार में भी फैला संक्रमण
खरगौन जिले के कसरावद में भी 30-32 वर्ष दो महिलाएं संक्रमित पाई गई है। जो वार्ड-11 स्थ‍ित कुशवाह मोहल्ले की बताई गई है। इसी प्रकार धार में 28 बख्तावर मार्ग निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति‍ भी कोरोना से ग्रस‍ित पाया गया है।
कोरोना से शहर में 6 लोगों की मौत
ताजा रिपोर्ट में इन्दौर के डॉक्टर डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी सहित दो व्यक्त‍ियों की मौत कोरोना वायरस के कहर से होना बताई गई है, जिससे इन्दौर में मौत का आंकड़ा 23 तक पहुंच गया है। 118 रूपराम नगर निवासी 62 वर्षीय डॉ. पंजवानी खातीवाला टैंक पलसीकर कॉलोनी में जनरल प्रैक्टिसनर थे। उन्हें 5 अप्रैल को दोपहर बाद लगभग 1 बजे सीएचएल हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। 8 अप्रैल को कोविड पॉज़िटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें अरविन्दो हास्पिटल इन्दौर में भर्ती कराया गया था। प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ. पंजवानी उच्च रक्तचाप व मधुमेह मेलेटस से भी ग्रस‍ित थे, उन्हें 5 से 8 अप्रैल तक रखा गया था, जबकि 8 अप्रैल को इन्हें अरविन्दो हॉस्पिटल इन्दौर में शिफ़्ट किया गया था। जहाँ आज सुबह 4 बजे इनकी मृत्यु हुई।
इसी प्रकार साउथ तोड़ा निवासी 44 वर्षीय मोहम्मद अकरम की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। 7 अप्रैल को कोविड पॉज़िटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें अरविन्दो हास्पिटल इन्दौर में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह 6.40 बजे इनकी मौत हो गई।
गुरूवार को लैब में 402 नए सैंपल आए
एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलाजी लैब में 402 नए सैंपल जॉंच के लिए प्राप्त हुए है, इनमें इन्दौर के 260 सैंपल शामिल है। 13 अन्य स्थानों (जिला/तहसील) से 142 सैंपल प्राप्त हुए है, उनमें खरगौन से 52, खंडवा से 29, धार से 19, रतलाम से 14, बड़वानी से 8, देवास से 6, अलीराजपुर से 5, सेंधवा से 4, मंदसौर से 2 तथा नीमच, झाबुआ व बुरहानपुर से 1-1 सैंपल शामिल है। जबकि इन्दौर में एम.वाय. अस्पताल की ओपीडी में 9 अप्रैल की शाम तक 115 मरीजों को देखा गया, इनमें 23 मरीज संदिग्ध पाए गये।
—————————
अब तक के आंकड़ों पर नज़र
—————————
इन्दौर – 235 पॉजिट‍िव
खरगोन – 14 पॉजिट‍िव,
बड़वानी – 14 पॉजिट‍िव,
उज्जैन – 06 पॉजिट‍िव,
खंडवा – 04 पॉजिट‍िव,
देवास – 03 पॉजिट‍िव,
धार – 01 पॉजिट‍िव,
कोशाम्बी (उप्र) – 1 पॉजिटिव
—————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *