कोरोना मरीजों की सेवा करने आयरलैंड के पीएम वराडकर फिर बने डॉक्टर

डबलिन,चीन से दुनिया भर में फैले खतरनाक कोरोना वायरस को हराने के लिए हर कोई अपने स्तर पर कोशिश कर रहरा है। कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में आयरलैंड से जो तस्वीर सामने आई, वह सच में काबिले तारीफ हैं। यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की देखभाल करने के लिए पीएम लियो वराडकर स्वयं उतर आए हैं।
पीएम लियो वराडकर ने करोना पीड़ितों के इलाज के लिए एक बार फिर डॉक्टर के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया है। वह एक सप्ताह तक कोरोना मरीजों का इलाज करेंगे। बता दें कि आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर सात साल तक डॉक्टर रह चुके हैं। राजनीति में आने से पहले वह डबलिन के सेंट जेम्स अस्पताल और कोनोली अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के रूप में काम कर चुके हैं। आयरलैंड में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। आयरलैंड में कोरोना वायरस से अब तक 5000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम लियो वराडकर को एक बार फिर इस पेशे में जोड़ लिया गया है। आयरिश पीएम कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री लियो अगले एक सप्ताह तक कोरोना के मरीजों का इलाज करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ये भी बताया गया है लियो के परिवार के कई सदस्य और दोस्त भी उनके साथ जुड़े हैं। वह कोरोना पीड़ितों की सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं। आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री साइमन हैरिस ने बताया कि हमने देश में एक अभियान शुरू किया है, जिसमें हम उन लोगों को एक बार फिर डॉक्टरी के पेशे से जोड़ना चाहते हैं, जिन्होंने इस पेशे को किसी वजह से छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि सरकार के इस प्रयास से अब तक 70 हजार से अधिक लोग इसके साथ जुड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *