मप्र में 9 वीं और 11 वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन मिलेगा और 10वीं -12वीं का परीक्षा के बाद रिजल्ट

भोपाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में 9वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध निजी स्कूलों ने अभी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल भी बंद है। ऐसी स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार नवमी तक के छात्रों को उनके साल भर के प्रदर्शन को देखते हुए बिना परीक्षा के पास करेगी। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा होने से इनके बारे में बाद में निर्णय किया जाएगा।
उल्लेखनीय है मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी स्कूलों में 64 लाख 83800 तथा निजी स्कूलों में 39 लाख 69 हजार 841 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
वही नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक सरकारी स्कूलों में 24 लाख 47729 तथा निजी स्कूलों में 12 लाख 27756 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। कोरोनावायरस के कारण स्कूल बंद रखे गए हैं, सारी शैक्षणिक गतिविधियां बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *