आलू ले जा रहे वैन ड्राइवर ने रिश्‍वत नहीं दी तो पुलिस ने पैर में मार दी गोली

दानापुर, कोरोना वायरस के कारण पूरे देशभर को लॉक डाउन किया गया है। ऐसे में बिहार पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। दरअसल, पटना के दानापुर में ड्यूटी में तैनात सिपाहियों ने पैसे न देने पर आलू ले जा रहे वैन के ड्राइवर के रिश्‍वत नहीं देने पर पैर में गोली मार दी। पटना पुलिस के कप्तान को जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई वो मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने खुद पीपा पुल के पास जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ही इस रिश्वत की बात सामने आई। पीपा पुल के पास पिकअप वैन से आलू लेकर दानापुर आ रहे सोनू साव से सभी ने पांच हजार रुपया की मांग की। इस दौरान जब सोनू ने पैसे देने से इंकार किया तो पुलिसवालों से उसकी झड़प हुई और इसी दौरान पुलिसवालों ने उसे गोली मार दी और बाइक से फरार हो गए।गोली लगने से घायल सोनू ने दानापुर पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दानापुर अस्पताल में उसे भर्ती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भेज दिया गया। एसएसपी ने इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *