छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत में गूंजा राज्यगीत अरपा पैरी के धार…

रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र राज्यगीत अरपा पैरी के धार… की गूंज के साथ आरम्भ हो गया। राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण के माध्यम से सरकार ने अपनी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विधानसभा के बजट सत्र में अभिभाषण के दौरान राज्य की भूपेश बघेल सरकार के कामकाज की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता से संपन्न हुए। राज्यपाल ने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। आप लोगों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा को आदर्श परंपराओं और अनुपम कार्यप्रणाली का गढ़ बनाया है। इसके लिए मैं आप सभी को साधुवाद देती हूं। मुझे आशा ही नहीं, बल्कि विश्वास है कि नये वर्ष 2020 में भी आप लोग जनता के नुमाइंदे के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी लगन और निष्ठा से करते हुए जनता के सपनों को पूरा करेंगे।
राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि यह बड़े ही गौरव का विषय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी शुरूआत 2 अक्टूबर 2019 को विशेष सत्र के आयोजन के साथ हुई। देश में अपनी तरह की इस पहल से प्रदेश की छवि उज्ज्वल हुई। अपनी संस्कृति, धरोहर और विभूतियों के सम्मान की परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए मेरी सरकार ने रायपुर में स्वामी विवेकानंद स्मारक, भगवान राम वनगमन परिपथ के विकास की दिशा में कार्य शुरू करके बहुत ही सकारात्मक संदेश दिया है। राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को आगामी 10 वर्षों के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव पारित करने में आप लोगों का योगदान दर्ज होना निश्चय ही सौभाग्य का विषय है। मेरी सरकार ने त्वरित निर्णयों तथा विभिन्न कार्यों से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, पिछड़े तबकों सहित सभी वर्गों में नई उम्मीद जगाई है। प्रदेश में नगरीय निकाय तथा त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता से संपन्न हुए तथा इससे निचले स्तर पर लोकतंत्र को मजबूती मिली। इस महती जिम्मेदारी को पूरा करने में सहयोगी अमले और मतदाताओं को मैं बधाई प्रेषित करती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *