चीन में कोरोना वायरस से गई 2236 लोगों की जान, 75 हजार से अधिक लोगों में संक्रमण

बीजिंग, चीन में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में से 118 और लोगों की मौतें हो गई हैं। इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 2236 हो गई है। जबकि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 75,465 हो गई है। इनमें से अधिकांश मामले हुबेई प्रांत से हैं।
चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मरने वालों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले अधिक है, जहां वायरस की चपेट में आकर 114 लोगों की मौत हो गई थी। लगभग एक महीने के बाद अब देश में संक्रमण के मामलों में कमी आई है। इससे उम्मीद बढ़ी है कि बीजिंग के इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रयास कारगर साबित हो रहे हैं।राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति (एनएचसी) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा कि चीन और उसके 31 प्रांतीय क्षेत्रों में गुरुवार के अंत तक कोरोना वायरस से 2236 लोगों की मौत हुई जबकि संक्रमण के 75,465 मामले दर्ज किए गए। सभी 118 मौतें और संक्रमण के 889 नए मामले पूरे देश में दर्ज किए गए।
गुरुवार को संक्रमण के 1614 संदिग्ध मामले सामने आए जबकि 5206 अन्य लोगों के भी संक्रमित होने की आशंका है। मरने वालों में 115 लोग हुबेई प्रांत से हैं, जबकि एक-एक मौत झेजियांग, चोंगकिंग और युन्नान में हुई। गुरुवार के अंत तक तक सेहत में सुधार के बाद 18,264 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शुक्रवार को प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, कोरोना वायरस के फैलने वाले स्थान हुबेई प्रांत में गुरुवार को 115 लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण के 411 नए मामले सामने आए। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में संक्रमण के 62,422 मामले हैं। जबकि प्रांत की राजधानी वुहान में संक्रमण के 45,346 पुष्ट मामले हैं। स्थानीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती 42,056 मरीजों में से 8979 की हालत गंभीर है, जबकि 2018 मरीजों की हालत नाजुक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *