महिला ड्रायवर पुरुषों के मुकाबले ज्यादा सावधानी से चलाती हैं वाहन

नई दिल्ली,दिल्ला में महिला ड्रायवर पुरुषों के मुकाबले ज्यादा सावधानी से वाहन चलाती हैं। इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस के आंकड़ों से हुआ है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली की महिलाएं शराब पी कर गाड़ी नहीं चलाती हैं। दिल्ली पुलिस ने अपने आंकड़ों में बताया कि सन 2017 में एक भी महिला ड्राइवर पर ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में जुर्माना नहीं किया गया है। यही नहीं, यातायात से जुड़े अन्य कानूनों को तोड़ने में भी पुरुष ड्राइवरों के मुकाबले कहीं बहुत पीछे हैं। चालू साल में अब तक केवल एक महिला पर शराब पी कर गाड़ी चलाने के कारण जुर्माना किया गया है। इसके अलावा अन्य ट्रैफिक अपराधों में भी महिलाओं की संख्या बेहद कम है। दिल्ली पुलिस ने कहा पुरुष चालकों के मुकाबले महिला चालकों की संख्या बेहद कम है। दिल्ली में एक महिला चालक के मुकाबले 71 पुरुष चालक हैं। सन 2017 में 26 लाख चालान काटे गए थे, जिसमें से सिर्फ 600 महिलाएं शामिल हैं। गरिमा भटनागर, ज्वाइंट कमिश्नर(ट्रैफिक), ने इन आंकड़ों को सही ठहराते हुए कहा महिला पुरुषों के मुकाबले ज्यादा सावधानी से गाड़ी चलाती हैं। इसलिए उनके खिलाफ इतने कम मामले दर्ज हैं।
पिछले साल 1,67,867 चालकों को ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के कारण पकड़ा गया, जिसमें सिर्फ 44 महिलाएं हैं। गाड़ी तेज चलाने के कारण 1,39,471 लोगों को पकड़ा गया था, जिसमें 514 महिलाएं हैं। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया , आमतौर पर महिलाएं पुरुषों के मुकाबले बेहद सावधानी से गाड़ी चलाती हैं। ज्यादातर एक्सीडेंट टर्न लेते समय होते हैं। महिलाएं सावधानी से टर्न लेती हैं। ट्रैफिक अपराधों में महिलाओं की संख्या कम होने का मतलब है कि वे पुरुषों की तुलना में ज्यादा समझदार ड्राइवर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *