मराठा नेता शरद पवार को कौडिय़ों के भाव मिली 51 हेक्टेयर जमीन

मुंबई,उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने के बदले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को 51 हेक्येयर जमीन का तोहफा भेंट किया है। राज्य सरकार ने पवार की अध्यक्षता वाली संस्था को कौडिय़ों के भाव जमीन आवंटित किया है। इस फैसले से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने नियमों को ताक पर रखकर भूखंड का आवंटन किए जाने का आरोप लगाया है। उद्धव सरकार ने एनसीपी चीफ की अध्यक्षता वाले वसंतदादा चीनी संस्थान को मामूली कीमत पर विशेष मामले के तहत 51.33 हेक्टेयर जमीन आवंटित की है। जिसका बाजार मूल्य करीब 10 करोड़ रुपये है। यह जमीन मराठवाड़ा के जालना जिले में है। कृषि विभाग की ओर से बीज फर्म स्थापित करने के लिए सरकार ने इस जमीन का अधिग्रहण किया था। इस मामले में उद्धव सरकार ने राजस्व विभाग, वित्त विभाग की आपत्तियों और राज्य के महाधिवक्ता की राय को दरकिनार कर कौडिय़ों के भाव जमीन आवंटित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *