कांग्रेस ने मप्र समेत पार्टी शाषित राज्यों के लिए बनाई समन्वय और घोषणा पत्र क्रियान्वयन समितियां

नई दिल्ली,कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी शाषित राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,राजस्थान और पुडुचेरी में चुनाव घोषणा पत्र पर अमल की निगरानी के साथ ही राज्यों में सरकार के साथ समन्वय के लिए समिति का गठन किया है। मध्यप्रदेश की घोषणा पत्र समिति में पृथ्वीराज चौहान को अध्यक्ष,अर्जुन मोढवाडिया,कमलनाथ और दीपक बाबरिया को सदस्य बनाया गया है। जबकि समन्वय समिति के दीपक बाबरिया अध्यक्ष,कमलनाथ,दिग्विजय सिंह,ज्योतिरादित्य सिंधिया,अरुण यादव,जीतू पटवारी और मीनाक्षी नटराजन सदस्य बनाये गए हैं।
अन्य राज्यों की समितियां इस प्रकार हैं-
छत्तीसगढ़-समन्वय समिति पीएल पुनिया,भूपेश बघेल,मोहन मरकाम,टीएस सिंहदेव,ताम्रध्वज साहू,शिवकुमार डेहरिया,सत्यनारायण शर्मा,धनेन्द्र साहू और अरविन्द नेताम
राजस्थान-अविनाश पांडेय,अशोक गेहलोत,सचिन पायलट,हेमाराम चौधरी,मास्टर भंवर मेघवाल,दीपेंदर शेखावत,महेन्द्रजीत सिंह मालवीय,हरीश चौरे
पुडुचेरी -मुकुल वासनिक,ए नंस्सीवायम,विहिलिंगम,एम् कंडासामी,ए वि सुब्रमणियम,वालसराज और संजय दत्त
छत्तीसगढ़ घोषणा पत्र -जयराम रमेश,रणदीप सुरजेवाला,भूपेश बघेल,मोहन मरकाम,पी एल पुनिया
राजस्थान -ताम्रध्वज साहू,अमर सिंह,अविनाश पांडेय ,अशोक गेहलोत,सचिन पायलट
पुडुचेरी -वीरप्पा मोइली,राघवन,नारायण सामी ,ए नामचिवयम,मुकुल वासनिक
पंजाब -पी चिदंबरम,कुमारी शैलजा,अमरिंदर सिंह,सुनील जाखड़,आशा कुमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *