बंद के दौरान अनहोनी से बचने बंगाल में ड्राईवरों ने हेल्मेट लगाकर चलाई बस

कोलकाता,भारत बंद विरोध प्रदर्शनों के दौरान सिलिगुड़ी के बस ड्राइवरों ने खुद को बचाने का अनोखा तरीका अपनाया है। दरअसल, पूरे देश में भारत बंद बुलाया गया है जिसका असर पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में नुकसान की आशंका से बस ड्राइवर पहले ही हेल्मेट लगाकर बस चला रहे हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की नीतियों को मजदूर-विरोधी बताते हुए 10 ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद बुलाया है। बंद का असर पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल रहा है। यूं तो फिलहाल प्रदर्शनों के आक्रामक होने की घटना सामने नहीं आई है लेकिन किसी अनहोनी से बचने के लिए सिलिगुड़ी में उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम के बस ड्राइवरों ने हेल्मेट पहनकर बस चलाना शुरू कर दिया है। मासूम हो कि पश्चिम बंगाल में लेफ्ट और दूसरे दलों से जुड़े ट्रेड यूनियन ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ बंद का ऐलान किया है। हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि वह किसी बंद को समर्थन नहीं देती है। हड़ताल की वजह से पब्लिक सेक्टर के बैंकिंग सर्विस जैसे पैसे जमा और निकासी और चेक क्लियरिंग पर असर पड़ सकता है। हालांकि प्राइवेट बैंक सेक्टर में हड़ताल का असर नहीं पड़ेगा। बैंकिंग के अलावा परिवहन और दूसरी जरूरी सेवा भी राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते बाधित रह सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *