माशिमं की 10वीं की परीक्षाएं 3 और 12वीं 2 मार्च से आयोजित की जाएँगी

भोपाल,मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2019-20 की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी है। मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने गुरुवार को टाइम टेबल जारी कर दिया। 10वीं की परीक्षा 3 से 27 मार्च तक, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 से 31 मार्च तक संपन्न होगी। परीक्षा का समय सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा। छात्रों को सुबह 8.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। दोनों परीक्षाओं में करीब 19 लाख नियमित और 4 लाख स्वाध्यायी छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।

हायरसेकेण्डरी परीक्षा का कार्यक्रम
परीक्षा समय प्रात: 09.00 से 12.00 बजे
सोमवार 2/03/2020 को विशिष्ट भाषा हिन्दी वोकेशनल छात्रों सहित,
मंगलवार 3/3/2020 को विशिष्ट भाषा संस्कृत
बुधवार 4/03/2020 को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी वोकेशनल छात्रों सहित
गुरुवार 5/03/2020 को भारतीय संगीत
शुक्रवार 6/03/2020 को द्वितीय भाषा सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू वोकेशनल छात्रों के लिए
सोमवार 9/3/2020 को इंफॉरमेट्रिक प्रेक्टिसेस
शुक्रवार 13/03/2020 को इतिहास, भौतिक, व्यवसाय अध्ययन, एली.आफ साईंस एण्ड मैथेमेटिक्स फार एग्रीकल्चर,ड्राईंग एण्ड पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
मंगलवार 17/03/2020 को समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि मानविकी, होम साईंस कला समूह, इनवायरमेंटल, एज्यूकेशन एण्ड रुरल डेवलपमेंट इंटरप्रेनुअरशिप फाउनडेशन कोर्स (आधार पाठ्यक्रम)
बुधवार 18/03/2020 ड्राईंग एण्ड डिजाइनिंग,
गुरुवार 19/03/2020 को विशिष्ट भाषा उर्दू
शुक्रवार 20/03/2020 वायोलॉजी
शनिवार 21/03/2020 को अर्थशास्त्र, प्रथम प्रश्नपत्र वोकेशनल कोर्स
सोमवार 23/03/2020 को हायर मैथमेटिक्स
मंगलवार 24/03/2020 को बायोटेक्नोलॉजी
गुरुवार 26/06/2020 को राजनीतिशास्त्र, एनिमल हरबेण्ट्री मिल्कट्रेड पोल्टीफार्मिंग एण्ड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, व्यवसायिक अर्थशास्त्र, द्वितीय प्रश्नपत्र वोकेशनल कोर्स
शुक्रवार 27/03/2020 को शरीरिक शिक्षा
शनिवार 28/03/2020 को भूगोल, रसायन, क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हार्टिकल्चर, स्ट्रिल लाईफ एण्ड डिजाईन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, तृतीय प्रश्नपत्र वोकेशनल
सोमवार 30/03/2020 नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय
मंगलवार 31/03/2020 को बुक कीपिंग एण्ड एकांडटेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *