दूसरे T20 में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया, सिमंस और लुईस की शानदार बल्लेबाजी

तिरुवनंतपुरम, तिरुअनंतपुरम की पिच पर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज ने भारत के साथ T-20 श्रृंखला का दूसरा मैच 8 विकेट से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 9 गेंद शेष रहते 173 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की जीत के शिल्पकार रहे ओपनर लेंडल सिमंस और एविन लुईस। दोनों ने संभलकर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 73 रन बनाकर वेस्टइंडीज को ठोस शुरुआत दी। लुईस को वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर ऋषभ पंत ने स्टंप कर दिया। लुईस ने 35 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की सहायता से 40 रन बनाए। उसके बाद शिमरन हेटमायर और सिमंस ने मिलकर तेजी से रन बनाए। हेटमायर को रविंद्र जडेजा की गेंद पर विराट कोहली ने कैच आउट किया। उन्होंने 14 गेंदों में 3 छक्के की सहायता से 23 रन बनाए। निकोलस पूरन 18 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की सहायता से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। ओपनर सिमंस ने 45 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की सहायता से शानदार 67 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को विकेट मिले।इसके पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 170 रन बनाए। तिरुअनंतपुरम की अपेक्षाकृत धीमी पिच पर भारत की तरफ से सर्वाधिक रन शिवम दुबे ने बनाए उन्होंने 30 गेंदों में 3 चौके और चार छक्कों की सहायता से 54 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत ने 22 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की सहायता से 33 रन बनाए और नाबाद रहे। पिछले मैच में बेहतरीन खेल दिखाने वाले कप्तान कोहली इस बार 17 गेंदों में 19 रन ही बना सके उन्होंने दो चौके मारे। रोहित शर्मा धीमा खेले उन्होंने 18 गेंदों में 15 रन बनाए और उन्हें जैसन होल्डर ने बोल्ड कर दिया। केएल राहुल भी 11 गेंदों में 11 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वेस्टइंडीज की तरफ से केसरिक विलियम्स और हेडन वॉल्श ने दो-दो विकेट लिए। कॉटरेल, पियरे और होल्डर को एक-एक विकेट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *