शराब के नशे में कर दी युवक की गोली मार कर हत्या

कोतमा,भालूमाड़ा थानान्तर्गत जमुना कॉलरी मे गोली चलने की घटना मे एक युवक की मौत हो गई घटना जमुना कॉलरी शासकीय स्कूल के पीछे की है जहां जमुना कॉलरी निवास पिंटू सिंह उम्र 35 वर्ष पिता सुरेन्द्र प्रताप सिंह व छोटू उर्फ मनदीप पिता सुरजीत सिंह अपने साथियों के साथ बैठे थे। शराब पीने के बाद दोनो मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया और छोटू उर्फ मंदीप सिंह के द्वारा पिंटू सिंह के पैर मे कट्टा से गोली मार दिया जिससे पिंटू नीचे गिर गया।
यह है मामला
घटना के बारे मे फरियादी संतोष पिता स्व. राजू मलिक उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 03 जमुना कॉलरी ने पुलिस को बताया कि 15 दिन पूर्व पिंटू सिंह एवं छोटू सरदार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था रविवार की शाम को शासकीय स्कूल के पीछे ननकी बाई के घर के सामने पिंटू सिंह से छोटू सरदार तथा एक लडका और था जो दोना पिंटू सिंह से झगडा कर रहे थो तभी उस लडके ने मोबाइल से फोन किया तो एक सफेद रंग की बोलेरो एम पी-65 सी 1430 मे विनोद प्रजापति सदन उर्फ आदित्य केवट तथा दो अन्य लडके थे वहां आये और गाडी से उतर कर पिंटू को मारने लगे उसी बीच छोटू सरदार ने अपने कमर मे से कट्टा निकाला और पिंटू सिंह के पैर मे गोली मार दी पिंटू जमीन पर गिर पडा उसके पैर से काफी खून निकल रहा था और सभी लोग गाडी मे बैठकर भाग गये इतने मे जमुना कॉलरी के कई लोग इकठ्ठे हो गये और मोटर सायकल से पिंटू को लेकर भालूमाड़ा अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की सूचना लगते ही कोतमा एसडीओपी एस एन प्रसाद ,भालूमाड़ा थाना प्रभारी एम के दिक्षित पुलिस बल के साथ भालूमाड़ा क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुचकर घायल के बयान लेने पहुची लेकिन तब तक घायल पिंटू दम तोड दिया था। संतोष मलिक की सूचना पर पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ मंदीप पिता सुरजीत सिंह सरदार, सदन उर्फ आदित्य केवट, बिन्नू उर्फ विनोद प्रजापति सभी निवासी जमुना कॉलरी एवं तीन अन्य साथी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 302 ,34 आई.पी.सी. एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया।
डॉक्टर ने बताया
क्षेत्रीय चिकित्साल कोतमा कॉलरी मे पदस्थ डॉक्टर नंदलाल ने बताया कि जब पिंटू सिंह को घायल अवस्था मे अस्पताल लाया गया जैसे ही मै उसे देखने गया तब तक वह दम तोड चुका था। उसके पैर मे खून लगा था। तथा नाक से झाग निकली थी।
सरगर्मी से तलाश
भालूमाड़ा पुलिस सभी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है वही पुलिस ने बताया कि मृतक पिंटू सिंह एवं आरोपी छोटू उर्फ मंदीप सिंह के विरूद्ध थाने मे चार पांच मामले दर्ज है साथ ही दोनो के विरूद्ध हाल ही मे जिला बदर की कार्यवाही भी प्रस्तुत की गई है। आरोपी बिन्नू उर्फ विनोद प्रजापति के विरूद्ध भालूमाड़ा, कोतमा एवं जैतहरी थाने मे हत्या, लूट, एवं अपहरण के मामले भी दर्ज है।
आज होगा पी.एम
पुलिस ने बताया कि मृतक जमुना कॉलरी मे अकेला ही रहता था मृतक का निवास बिहार प्रांत के सहरसा मे है मृतक के परिजन दो दिसम्बर को देर शाम तक जमुना कॉलरी पहुचेगें जिसके कारण शव का पी.एम. तीन दिसम्बर को करवाया जायेगा।
इनका कहना है- आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरतार कर ली जायेगी ।
एस.एन. प्रसाद एसडीओपी कोतमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *