रतलाम के जावरा में हनीट्रैप का मामला व्यापारी का अश्लील वीडियो बनाकर लूटे गहने और रकम

रतलाम,मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा से एक ओर हनीट्रैप का मामला सामने आया है। बताया गया है कि यहां पुलिस ने एक अनाज व्यापारी का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लाखों ऐंठने वाले गिरोह मे शामिल तीन युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सोने की अंगूठी ,चाकू और एक नकली पिस्तौल सहित रकम बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरु कर दी है। माना जा रहा है कि पुछताछ मे कई बड़े खुलासे हो सकते है। आरोपियों के खिलाफ लूट और फिरौती का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, जावरा के अनाज व्यापारी पवन पिता पारसमल जैन व्यापार के सिलसिले में रतलाम मंडी आते थे। करीब 6 महीने पहले महिमा पिता चा‌र्ल्स जॉन (22) निवासी एमबी नगर से उनकी दोस्ती हो गई थी। दोनों फोन पर बात करते थे। 24 नवंबर को महिमा ने मिलने के लिए उन्हें विरियाखेडी़ बुलाया और ईंट भट्टे के पास एक टपरे में ले गई। थोड़ी देर बाद आरोपी शिव उर्फ भोला, दिनेश उर्फ टका तथा कालू उर्फ अविनाश छपरी वहां पहुंचे और आपत्तिजनक स्थिति में व्यापारी और युवती का वीडियो बनाया। इसके बाद युवकों ने व्यापारी को चाकू और खिलौने वाली पिस्टल दिखाकर धमकाया और कपड़े उतारकर आपत्तिजनक फोटो खींचे।इस दौरान वे वीडियो भी बनाते रहे। आरोप हे कि इसके बाद मारपीट कर आरोपियों ने व्यापारी जैन से सोने की अंगूठी और 25 हजार रुपए तथा युवती का चांदी का कड़ा, सोने की बाली छीन ली और वीडियो दिखाकर व्यापारी से 20 लाख रुपए मांगे। इसके बाद व्यापारी ने पुलिस के आला अधिकारियो से शिकायत की। अधिकारियो ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई। वही योजना के अनुसार व्यापारी ने रुपए देने के लिए आरोपियों को हनुमान ताल पर बुलाया, जहां तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवती भी आरोपियों की साथी है। पुलिस के अनुसार महिमा का पति से तलाक हो चुका है, वही उसके पिता का निधन हो चुका है, ओर वो एमबी नगर में मां के साथ रहती है। आरोपी शिव उर्फ भोला से उसकी दोस्ती है। भोला के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, बलवा तथा चोरी के तीन प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस गिरोह से अन्य वारदातो के बारे मे पुछताछ करने के साथ ही उनके मोबाईल की डिटेल खंगाल रही है, जिससे उसे ओर भी वारदातो के खूलासा होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *