सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की हालत नाजुक, फेफड़ों में संक्रमण से वेंटिलेटर पर रखा गया

मुंबई,सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर लंग इन्फेक्शन की गंभीर समस्या से जूझ रही हैं। इसके कारण उन्हें सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में ऐडमिट किया गया था। अब डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर हैं। सूत्रों ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें सुबह 1.30 बजे हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद दिन में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इंटरनल मेडिसिन फिजिशन डॉ. प्रतीत समदानी के मुताबिक, उनके बाएं वेंट्रिकुलर में समस्या है और वह निमोनिया से भी पीडि़त हैं। उनकी हालत नाजुक है लेकिन पिछले कुछ घंटों में इसमें सुधार हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि लेफ्ट वेंट्रिकल सबसे ज्यादा हार्ट की पम्पिंग पावर की सप्लाई करता है और नॉर्मल फंक्शन के लिए यह सबसे ज्यादा जरूरी है। इस कंडीशन में दिल के बाएं के हिस्से को ज्यादा काम करना होता है। ब्रीच कैंडिड हॉस्पिटल अथॉरिटीज ने उनकी कंडीशन के बारे में और ज्यादा बताने से इनकार किया है। बता दें, लता भारत के दिग्गज गायकों में से एक हैं और उन्होंने हजार से ज्यादा फिल्मों में गाने गाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 36 रीजनल भाषाओं और फॉरेन लैंग्वेजेज में भी गाने गाए हैं। उन्हें दादासाहब फाल्के, भारत रत्न, तीन नैशनल अवॉर्ड्स सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *