पलवल में 3 लाख कैश और कार न मिलने पर महिला को जलाया, हालत गंभीर

पलवल, पलवल में दहेज में 3 लाख रुपये और कार नहीं ‎मिलन पर एक महिला को जलाने का मामला सामने आया है। इस दौरान म‎हिला गंभीर रूप से झुलस गई है। हालां‎कि अब उसको सिविल अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया कि उसकी हालत काफी नाजुक है और वह जिंदगी-मौत के बीच झूल रही है। हालां‎कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इस पर पलवल की भाटिया कॉलोनी निवासी राकेश वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने बेटी प्रीति की शादी गांव घोडी निवासी भूपेंद्र के साथ साल 2013 में की थी। लेकिन शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर प्रीति के साथ मारपीट की जाने लगी। हलां‎‎कि उसको बेटा भी पैदा हो गया, लेकिन दहेज की मांग निरंतर जारी रही। जब भाई दूज पर बेटी मायके आई थी। उस दौरान उसने दहेज में तीन लाख रुपये और कार मांगने की बात कही। इसके बाद वह ससुराल चली गई। इसके बाद एक नवंबर को फोन आया की प्रीति की हालत खराब है। ले‎किन गांव घोडी जाने पर पता चला कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर प्रीति को उसके पति भूपेंद्र, सास सरिता, ससुर लखनपाल और देवर रोहन ने केरोसीन छिड़क कर जला दिया है और गंभीर तौर पर झुलसने पर उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। ले‎किन अब हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। इस पर चांदहट थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि राकेश वर्मा के बयान पर ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हालां‎कि सभी आरोपित अभी फरार हैं, ले‎किन पु‎लिस उनकी तलाश में द‎बिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *