पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज बर्खास्त, अजहर को टेस्ट और बाबर को टी20 का कप्तान बनाया गया

कराची, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम के कप्तान सरफराज अहमद को टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान पद से बर्खास्त कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला गंवाने के बाद से ही सरफराज को हटाया जाना तय हो गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अनुभवी बल्लेबाज अजहर अली आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं बाबर आजम नवंबर में होने वाले इस दौरे में टी20 टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। सरफराज पिछले दो वर्षों से तीनों प्रारूपों में कप्तान थे। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 2017 में आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी जीती थी। टेस्ट और एकदिवसीय में उनकी कप्तानी में ही पाक की रैंकिंग नीचे गिरी जबकि श्रीलंका के खिलाफ हाल में टी20 श्रृंखला में उसे सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा। सरफराज पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में भी नाकाम रहे थे। नये मुख्य कोच मिसबाह उल हक भी उन्हें कप्तान बनाये रखने के पक्ष में नहीं थे। वहीं
पीसीबी ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए 21 अक्टूबर को टीम की घोषणा की जाएगी। पीसीबी ने सरफराज के हवाले से एक बयान भी जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अजहर और बाबर को नयी शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं अपने कार्यकाल के दौरान समर्थन के लिए कोचों, खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं का शुक्रगुजार हूं।’’ बाबर किसी भी प्रारुप ने पहली बार राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने पिछले दो साल में एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये है और अब टेस्ट टीम में भी खुद को स्थापित कर रहे हैं। बाबर के नाम 95 एकदिवसीय मैचों में 12 शतक है। अली ने अप्रैल 2015 से फरवरी 2017 तक पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम का नेतृत्व किया था जिसमें उन्होंने 12 जीत दर्ज की और 18 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में 1-4 से श्रृंखला गंवाने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और फरवरी 2017 में सरफराज कप्तान बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *