टमाटर, प्याज के बाद अब त्योहारी सीजन में चीनी महंगी हुई

मुंबई, टमाटर, प्याज स‎हित अन्य वस्तुओं की कीमत बढ़ने के साथ इस त्योहारी सीजन में चीनी भी महंगी हो गई है, जबकि देश की चीनी मिलों के पास चीनी का भरपूर भंडार है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में चीनी का भाव बीते एक महीने में 300 रुपए प्रति ‎‎‎क्विंटल बढ़ गया है। देश के अन्य हिस्सों में भी चीनी के दाम में इजाफा हुआ है। कारोबारी बताते हैं कि त्योहारी सीजन में चीनी की खपत के मुकाबले बाजार में सप्लाई कम होने से कीमतों में तेजी आई है। सरकार ने अक्टूबर महीने में चीनी मिलों को खुले बाजार में सिर्फ 21 लाख टन चीनी बेचने की अनुमति दी है, जबकि कारोबारी बताते हैं कि अक्टूबर में इस साल दशहरा और दिवाली समेत कई अन्य त्योहार होने के कारण खपत कम से कम 23 लाख टन की है। इस प्रकार खपत के मुकाबले बाजार में चीनी की सप्लाई कम होने से कीमतों में वृद्धि हुई है। दिल्ली के कारोबा‎रियों का कहना है ‎कि एक महीने पहले देश की राजधानी में चीनी का थोक भाव 3,350-3,400 रुपए प्रति ‎‎‎क्विंटल चल रहा था जो 3,750-3,800 रुपए प्रति ‎‎‎क्विंटल हो गया। इस प्रकार बीते एक महीने में चीनी के भाव में 300 रुपए प्रति ‎‎‎क्विंटल का इजाफा हुआ है। एफसीएसएफ का अनुमान है कि देश में इस साल एक अक्टूबर से शुरू हुए शुगर सीजन में 263 लाख टन चीनी का उत्पादन होगा, जबकि पिछले सीजन में भारत का चीनी उत्पादन 331 लाख टन था और देश से 38 लाख टन चीनी का निर्यात होने और घरेलू खपत के बाद बचा हुआ स्टॉक 145 लाख टन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *