मुंबई एयरपोर्ट पर कागज के कप में मिलेगी चाय, नियम टूटा तो लगेगा जुर्माना

मुंबई, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्लास्टिक से मुक्ति पाने के लिए कागज के कप में यात्रियों को चाय परोसी जाएगी, यदि हवाईअड्डा परिसर में प्लास्टिक मिला तो ५ से लेकर २५ हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया हैं. जिसके चलते बुधवार २ अक्टूबर से हवाईअड्डा परिसर में २०० एमएल से कम के पानी की बोतल, प्लास्टिक की थैली, थर्माकोल की प्लेट, गिलास, चम्मच, प्लास्टिक के कंटेनर के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है. नियम तोड़ने पर दुकानदारों और यात्रियों से ५ हजार रुपए से लेकर २५ हजार रुपए का जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया गया है. नियम के तहत पहली बार नियम तोड़ने पर ५ हजार रुपए, दूसरी बार तोड़ने पर १० हजार रुपए और तीसरी बार पकड़े जाने पर २५ हजार रुपए के जुर्माने के साथ ३ महीने के लिए जेल का प्रावधान किया गया है. बताया गया है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने देश के १२९ हवाईअड्डे को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का निर्णय लिया था. इसमें से ३५ एयरपोर्ट पहले ही प्लास्टिक मुक्त हो चुके हैं, जबकि मुंबई एयरपोर्ट ने २ अक्टूबर से प्लास्टिक मुक्त होने का फैसला लिया था. हवाईअड्डा प्रवक्ता के अनुसार हवाईअड्डे की खानपान और अन्य दुकानों ने पहले ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ९९ प्रतिशत तक बंद कर दिया है. इनकी जगह कागज से बने स्ट्रॉ, प्लेट, कप, लकड़ी की चम्मच और सिल्वर फॉइल के कंटेनर का प्रयोग शुरू कर दिया है. घरेलू और सभी विदेशी हवाई कंपनियों को पहले ही उड़ान के दौरान प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की सूचना दे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *