जोधपुर- जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बची

जयपुर, जोधपुर से जयपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। बताया जा रहा है कि जोधपुर से जयपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन शाम 4 बजकर 10 मिनट पर जोधपुर से निकली। तभी खेड़ी सालवा स्टेशन के ट्रैक के पास सरियों से भरा एक डंपर खड़ा था,जिसमें से सरिए ट्रैक की ओर बाहर निकले हुए थे। ट्रेन के डंपर के पास से पहुंचते ही सरियों से ट्रेन की बोगियों पर खिड़की के नीचे खरोचें आ गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अगर सरियों से खिड़की तक रगड़ लगती तो बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता था। जानकारी मिलने पर मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंचे। सूत्रों के अनुसार ट्रैक के कार्य के दौरान सरियों से भरा हुआ डंपर बैक लेते वक्त चालक ट्रैक का सही अंदाजा नहीं लगा पाया। इसकी वजह से डंपर से बाहर निकले सरिए ट्रैक पर आ गए। इसी दौरान वहां से गुजर रही सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गई और सरिए ट्रेन की चपेट में आ गए। मामले की जानकारी देते हुए खेड़ी सालवा स्टेशन मास्टर नरपत सिंह राठौड़ ने बताया कि घटना की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *