मोदी ने नर्मदा डैम किनारे मनाया जन्म दिन बोले सरदार सरोवर बांध को लेकर देखे सभी सपने आज पूरे हुए

अहमदाबाद, अपने 70वें जन्म दिवस पर गुजरात के अतिथि बने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सरदार सरोवर नर्मदा डैम पर नर्मदा की पूजा-अर्चना की. सोमवार की देर रात अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी आज सुबह माता हीरा बा से आशीर्वाद लेने के बजाए सीधे केवडिया के लिए रवाना हो गए. प्रत्येक जन्म दिन पर पीएम मोदी सबसे पहले अपनी माता के आशीर्वाद लेने पहुंच जाते थे. लेकिन अबकी बार यह नित्यक्रम टूट गया. गांधीनगर से केवडिया स्थित सरदार सरोवर बांध पर पहुंचे पीएम मोदी ने नर्मदा की पूजा-अर्चना की और डैम का जायजा लिया. 2017 में लोकार्पण के बाद नर्मदा डैम का जलस्तर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा है. इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने पीएम मोदी ने हेलिकॉप्टर से ही डैम के आसपास की स्थिति का निरीक्षण किया और इस खूबसूरत नजारे को अपने कैमरे में कैद कर उसका वीडियो ट्वीटर एकाउन्ट पर शेयर किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा कि “मैं केवडिया पहुंच गया हूं. केवडिया पहुंचकर नर्मदा डैम के निकट विभिन्न प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. 69 साल के संघर्ष में उन्होंने गुजरात की जीवनदायिनी नर्मदा नदी को लेकर जो सपने देखे थे, वह सभी आज साकार हो गए हैं. इस अवसर को मैं अपने जन्म दिन पर मना रहा हूं. गुजरात में 73 साल के संघर्ष और अवरोध के बाद नर्मदा डैम का सपना साकार हुआ है. आज गुजरात के कोने कोने में नर्मदा नीर का स्वागत किया जा रहा है.” नर्मदा डैम के पहली बार छलकने के नजारे को पीएम मोदी ने जी भर के निहारा. सभी प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी ने नर्मदा मैया के नए नीर का स्वागत किया. शास्त्रोक्त विधि के साथ उन्होंने नर्मदा नदी की पूजा अर्चना की. साथ ही नर्मदा मैया को नारियल और चूनरी अर्पण की और आरती की. नर्मदा नदी के तट पर बना धार्मिक माहौल ने पीएम मोदी के जन्म दिन को यादगार बना दिया. पीएम मोदी ने पानी से लबालब नर्मदा डैम के निकट फोटो शूट कराया और नदी किनारे खड़े होकर अपने सपने को साकार होते देखा. बाद में पीएम मोदी ने डैम के निकट बने बटरफ्लाई पार्क का निरीक्षण किया और कई पतंगों को आजाद किया. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्यपाल पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *