टेनिस स्टार जोकोविच, नडाल और फेडरर एटीपी कप से करेंगे नए सत्र की शुरुआत

सिडनी, विश्व के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच साल 2020 सत्र की शुरुआत ब्रिसबेन, वहीं स्पेन के रफेल नडाल पर्थ जबकि स्विटजरलैंड के अनुभवी रोजर फेडर सिडनी में करेंगे। एटीपी कप के लिए निकाले ड्रा के बाद यह तय हुआ। एटीपी कप नई विश्व टेनिस टीम प्रतियोगिता है। इस चैंपियनशिप का आयोजन तीन से 12 जनवरी तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 24 देश हिस्सा लेंगे जिन्हें छह ग्रुपों में बांटा गया है। इन मैचों का आयोजन सिडनी, ब्रिसबेन और पर्थ में किया जाएगा। प्रत्येक टीम में पांच खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। राउंड रोबिन चरण के बाद टीमें नाकआउट में जगह बनाएंगी। शीर्ष 30 में शामिल अधिकांश खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में खेलने की संभावना है। प्रत्येक मुकाबले में दो एकल और एक युगल मैच होगा। सिडनी में ड्रा के बाद जोकोविच की सर्बिया की टीम को ब्रिसबेन में फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी, यूनान, कनाडा और वाइल्ड कार्ड धारक आस्ट्रेलिया का सामना करना होगा। नडाल की स्पेन की टीम को पर्थ में जापान, जार्जिया, रूस, इटली और अमेरिका से खेलना है जबकि फेडरर की स्विट्जरलैंड की टीम का सामना सिडनी में बेल्जियम, आस्ट्रिया, क्रोएशिया, अर्जेन्टीना और ब्रिटेन से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *