अहमदाबाद के अमराईवाडी इलाके में मकान ढहने की घटना में अब तक 5 की मौत, 3 की हालत गंभीर

अहमदाबाद, शहर के अमराईवाडी क्षेत्र में गुरुवार को मकान ढहने की दुर्घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है और इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है.
अहमदाबाद के पूर्वी क्षेत्र अमराईवाडी की बंगला वाली चाली में करीब 72 साल पुराना तीन मंजिला एक मकान गुरुवार की दोपहर अचानक ढह गया था. इस दुर्घटना में अब तक 85 वर्षीय बलदेव सुरी, विमला सुरी, 45 वर्षीय राजेन्द्र सुरी और 36 वर्षीय आशा पटेल समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में घायल अन्य लोगों को अस्पताल में उपचार चल रहा है| जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. जानकारी के मुताबिक 1947 में इस तीन मंझिला मकान निर्माण किया गया था| उस वक्त क्षेत्र में केवल यही एक बंगला था. कुछ वर्षों तक मकान मालिक इसमें रहा और बाद में इसे अपने सिक्युरिटी गार्ड को रहने के लिए दे दिया| समय के साथ बंगले के आसपास छोटे – मोटे मकान बन गए और उसके बाद इस क्षेत्र का नाम का बंगला वाली हो गया. 1962 तक यहां सरकारी स्कूल चलती थी. करीब 15 साल पहले मकान में रहनेवाले सिक्युरिटी गार्ड ने सुरी परिवार को यह बंगला बेच दिया| गुरुवार को मकान दुर्घटना में सुरी दंपत्ति समेत पुत्र की मौत हो गई. संकरी गली होने के कारण मानव श्रृंखला बनाकर मलबा हटाने की कार्यवाही की गई. फायर ब्रिगेड और पुलिस की मदद से करीब 11 घंटे तक रेस्क्यू और मलबा हटाने का काम चला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *