पूर्व सीएम नारायण राणे 1 सितंबर को भाजपा के हो जायेंगे

मुंबई, महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-शिवसेना छोड़ सभी विपक्षी पार्टियों में अफरा-तफरी मची है। अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण राणे 1 सितंबर को भाजपा का दामन थाम लेंगे। राणे ने गुरुवार को खुद इस बात की घोषणा की। मालूम हो कि कांग्रेस छोड़ने के बाद राणे को भाजपा के समर्थन से राज्यसभा में चुना गया। बाद में उन्होंने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष पार्टी बनाई जो फिलहाल एनडीए का हिस्सा है। राणे ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं सोलापुर में एक सितंबर को भाजपा में शामिल हो जाऊंगा, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक रैली संबोधित करेंगे।’ भाजपा सूत्रों के अनुसार, एनसीपी विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल और सातारा सांसद उदयनराजे भोसले भी जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे। ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही एनसीपी और कांग्रेस को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं। इससे पहले एनसीपी छोड़ने की अटकलों के बीच पार्टी विधायक अवधूत तटकरे ने भी गुरुवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से भेंट की। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह मुख्यधारा की राजनीति में बने रहना चाहते हैं। ऐसी अटकले हैं कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की श्रीवर्धन सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक अवधूत तटकरे और उनके चाचा और एनसीपी सांसद सुनील तटकरे शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। उधर, एनसीपी विधायक के रूप में इस्तीफा देने के बाद दिलीप शिवसेना में शामिल हो चुके हैं। सोपाल के अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक दिलीप माने ने भी शिवसेना का दामन थाम लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *