अमित शाह कर्मयोगी और आज के लौहपुरुष- मुकेश अंबानी

अहमदाबाद, गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी (पीडीपीयू) के चेयरपर्सन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष डॉ. मुकेश अम्बानी ने यूनिवर्सिटी के सातवें दीक्षांत समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री को सही अर्थों में कर्मयोगी बताया और कहा कि वह आज के युग के लौह पुरुष हैं| मुकेश अंबाणी ने दीक्षित विद्यार्थियों को तेजी से अग्रसर हो रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए नयी डिजिटल सोसायटी बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि गुजरात में जब जब वह आते हैं, तब गर्व से उनकी भावनाएं दोगुनी हो जाती हैं। गुजरात की धरती तमाम क्षेत्रों में सर्वोपरिता की भावना को पैदा करती है।
देश के गृह मंत्री और गुजरात के बेटे अमित शाह की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चे अर्थों में कर्मयोग और निर्णयता को देखते हुए शाह आज के युग के लौहपुरुष हैं। करीब 113 विद्यार्थियों के साथ प्रारम्भ इस युनिवर्सिटी में 12 वर्ष में ही करीब 1042 विद्यार्थी हो गए हैं। साथ ही, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और लिबरल आर्ट्स के क्षेत्र में वैश्विक स्तर के स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरल प्रोग्राम के लिए गुणवत्तापूर्ण भावी पीढ़ी तैयार हो रही है, जिसका आनन्द है। अम्बानी ने विश्व की 100 टॉप युनिवर्सिटियों में पीडीपीयु को पहुंचाने का संकल्प जताया। उन्होंने पीडीपीयु की संशोधन क्षमता को लेकर युजीसी द्वारा इसे ऑटोनॉमी दिए जाने पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही मात्र इंफ्रास्ट्रक्चर या भौतिक संसाधन ही नहीं बल्कि बौद्धिक सम्पदा के रूप में यहां के अध्यापक भी युनिवर्सिटी के प्रेरकबल हैं। सभी अध्यापक इसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह आज की युवापीढ़ी एक अभूतपूर्व विश्वास और गर्मजोशी के साथ डिग्री प्राप्त करते वक्त मेरे साथ हाथ मिला रही थी, उनका यह विश्वास देखकर लगा कि यही पीढ़ी न्यु इंडिया के स्वप्न को जल्दी साकार करेगी। उन्होंने कहा कि हमको महत्वाकांक्षाओं को उपलब्धियों में बदलना होगा। वैश्विक दृष्टि से टेक्नोलॉजी ड्रिवन- स्टार्ट अप्स में हम तीसरे नम्बर पर हैं। अहमदाबाद भी इसमें कम नहीं है। देश और देश से बाहर अम्बानी ने इंस्टीट्युशनल और डिपार्टमेंटल इनिशिएटिव को प्राथमिकता देने पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *