अंबाला के सरदेहड़ी में महिला विधायक को युवक ने जड़ा थप्पड़

अंबाला, हरियाणा में अंबाला जिले स्थित गांव सरदेहड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक हडकंप मच गया। यहां कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने भीड़ में से निकलकर बीजेपी की महिला विधायक को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, मुलाना विधायक संतोष चौहान सारवान एक कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रही थीं, कि तभी भीड़ में से उठा एक युवक ‘अज मैं तैनुं छडांगा नी, मैं तैनुं जान तो मारांगा…’ कहकर विधायक की ओर आया। इससे पहले कि वहां बैठे लोग कुछ समझ पाते युवक ने विधायक संतोष चौहान सारवान को जोरदार चांटा मार दिया। जिसके बाद आसपास खड़े लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट करने, लोक सेवक पर हमला करने, जान से मारने की धमकी देने और साजिश रचने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। युवक की पहचान 25 वर्षीय तलविंदर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तलविंदर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। तलविंदर के पिता ने बताया कि उनके बेटे का दिमागी इलाज चल रहा है। सबूत के तौर पर उन्होंने यमुनानगर के एक मनोरोग विशेषज्ञ के यहां चल रहे इलाज के कुछ पर्चे भी पुलिस को दिखाए। जानकारी के अनुसार आरोपी तलविंदर का यमुनानगर और अम्बाला के अलग-अलग मनोरोग विशेषज्ञों से इलाज हो चुका है और वह पहले भी कई लोगों के साथ बिना वजह झगड़ता रहा है। तवलिंदर बायपोलर डिर्सऑर्डर से पीड़ित बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *