मैन वर्सेज वाइल्ड का प्रसारण 12 अगस्त को होगा, बेयर ग्रिल्स बोले विपरीत परिस्थितियों में भी मोदी शांत और विनम्र रहते हैं

नई दिल्ली, सावन का महीना देश और पीएम मोदी के लिए कई मामलों में खास रहा है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब सावन के आखिर सोमवार 12 तारीख का एक अन्य चीज के लिए भी इंतजार किया जा रहा है। वह है मैन वर्सेज वाइल्ड का नया ऐपिसोड, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी मशहूर होस्ट और खतरों से खेलनेवाले बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे। शो प्रसारण होने से पहले ग्रिल्स ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। गिल्स ने बताया कि मोदी बीहड़ जंगल में मुश्किल हालातों के बीच भी विनम्र थे और उनके चेहरे की मुस्कान कभी ओझल नहीं हुई। एक इंटरव्यू में ग्रिल्स से जब पूछा गया कि उन्हें मोदी की क्या बात याद रहेगी? इस पर ग्रिल्स ने कहा कि वह मोदी की विनम्रता और लगातार हो रही बारिश में भी उनके चेहरे की बड़ी मुस्कान के कायल हो गए। ग्रिल्स बोले, ‘वह काफी विनम्र और शांत इंसान हैं। लगातार बारिश में जब सीक्रेट सर्विस ने उनके लिए छाता निकालने की कोशिश की तो वह बोले, नहीं मैं ठीक हूं और वह मेरे साथ नदी की तरफ बढ़ गए।’ ग्रिल्स ने आगे बताया, ‘हमें नदी पार करनी थी, मैंने हाथों से ही एक राफ्ट बनाई, लेकिन सीक्रेट सर्विस ने कहा कि पीएम को ऐसे नहीं ले जाया जा सकता क्योंकि इसमें खतरा है। इसपर भी मोदी ने उन्हें समझाकर अलग किया। इसके बाद जब हम हाथ से बनी उस छोटी राफ्ट पर थे तो वह डूबने लगी। तब मैं नीचे उतरा और राफ्ट को खींचने लगा। तब भी पीएम काफी शांत दिखे।’
मोदी के साथ शूट किए ऐपिसोड पर बात करते हुए ग्रिल्स ने कहा कि इसमें पीएम मोदी का वह रूप देखने को मिलेगा जो पहले कभी नहीं देखा गया होगा। ग्रिल्स ने कहा, ‘जब तक मुसीबत नहीं आती तब तक किसी का असली रूप आप जान नहीं सकते। यह देखकर अच्छा लगा कि पीएम मोदी जैसा वैश्विक नेता मुश्किल हालातों में भी शांत और स्थिर रहता है।’ मालूम हो कि यह शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क में हुई है। यह टाइगर रिजर्व 520 स्कॉयर किलोमीटर तक फैला हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में बाघ और मगरमच्छ मौजूद हैं। ग्रिल्स की मानें तो कई मौके ऐसे आए जब उनकी टीम भी खतरा महसूस कर रही थी, लेकिन मोदी तब भी विचलित नहीं दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *