महाराष्ट्र में दो दिनों का अलर्ट, मुंबई ‘पानी-पानी’, दर्जनों ट्रेनें रद्द

मुंबई,लगातार बारिश की वजह से मुंबई और ठाणे जिले में जनजीवन बेहाल है. सड़कें डूब चुकी हैं. नाले ऊफान पर हैं. निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. कुल मिलाकर महानगर के लोग बारिश से अब बुरी तरह परेशान हो चुके हैं. लेकिन, इंद्रदेव थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारी बारिश के बाद गोरेगांव के राजीवनगर में भूस्खलन के कारण चार लोग घायल हुए हैं. बारिश के कारण कई रूटों पर मुंबई लोकल की सेवाएं रद्द कर दी गई है जबकि 7 फ्लाइट्स को कैंसल किया गया है. मौसम विभाग ने सोमवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से बचें. इस बीच ठाणे के जिलाधिकारी ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए ठाणे जिले में सोमवार को बच्‍चों के स्‍कूल- कॉलेजों की छुट्टी कर दी है. वायुसेना के हेलिकॉप्‍टर की मदद से ठाणे के जू नंदखुरी इलाके में फंसे 40 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया. रविवार को कई इलाकों में लोगों को तेज बारिश के साथ हाई टाइड का भी सामना करना पड़ा. इस दौरान समुद्र में 4.5 मीटर ऊंची लहरें उठी. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. इससे सड़क और रेल यातायात पर बुरा असर पड़ा है. कई जगहों पर लोकल ट्रेनें बंद कर दी गई हैं. बारिश के चलते लंबी दूरी की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और शहर में ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया गया है. मध्य रेलवे के कल्याण तथा अंबरनाथ और बदलापुर के बीच पटरियों पर पानी जमा होने से अंबरनाथ के आगे लोकल सेवा बंद की गई है. हार्बर लाइन पर चूनाभट्टी के आगे लोकल बंद है. हार्बर लाइन पर वडाला और कुर्ला के बीच लोकल सेवा रोक दी गई है. मीरा रोड, नालासोपारा, वसई में लगातार बारिश की वजह से कई सोसायटियों में पानी भर गया है. एहतियातन कई इलाकों में बिजली काट दी गई है. फंसे रह गए थे. वहीं बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और जबकि तीन लोग गायब बताए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए एडवाइजरी जारी की है. मछुआरों को समुद्र तट की ओर जाने से मना किया गया है. जबकि महाराष्ट्र सरकार ने बारिश की वजह से समूचे राज्य में दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश की वजह से कृष्णा, वारणा, मोरणा, येरला सभी नदियों में बाढ़ आ गई है. ऐसे में रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया या टर्मिनेट किया गया है.पिछले 24 घंटे में मुंबई के मलाड में 335.6 मिमी, दहिसर (पूर्व) में 103.09, बोरीवली (पश्चिम) में 158.51 मिमी, कासरवडवली (ठाणे) में 223.7 मिमी, मुंब्रा में 218.4 मिमी, डोंबिवली (पूर्व) में 185.3 मिमी, नागपाड़ा (ठाणे) में 208.5 मिमी, एरोली में 235.1 मिमी, कुलाबा में 106.2 मिमी, मुंबई मनपा मुख्यालय में 102.57 मिमी, वर्ली में 100.8 मिमी, दादर (चित्रा सिनेमा) में 117.32 मिमी, कुर्ला में 119.07 मिमी, अंधेरी में 201 मिमी और दिंडोशी में 156.45 मिमी बारिश हुई है. बहरहाल लगातार हो रही बारिश से मुंबई अलर्ट पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *