कडोमपा क्षेत्र में डेंगू और स्वाइन फ्लू की दस्तक, 22 वर्षीय युवक की डेंगू से मौत

कल्याण, मुंबई से सटे कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में डेंगू और स्वाइन फ्लू ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया और एक युवक की पहली बलि डेंगू ने ले ली. वहीं स्वाइन फ्लू से एक शख्स के पीड़ित होने की खबर है जिसका उपचार उल्हासनगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डेंगू से पीड़ित 22 वर्षीय शुभम अर्जुन शिवदे नामक युवक की मुंबई के केईएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. शुभम शिवदे को रविवार के दिन बुखार आने पर कल्याण पश्चिम स्थित रुक्मिणीबाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मगर उसकी हालत गंभीर होने पर कलवा के अस्पताल में ले जाया गया, उसके बाद मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती किया गया और गंभीर हालत को देखते हुए उसे वेन्टीलेटर पर रखा गया मगर कोई सुधार नहीं हुआ और उपचार के दौरान गुरुवार की रात शुभम की मौत हो गई. कडोमपा क्षेत्र में डेंगू से यह पहली मौत है, इस संदर्भ में मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ. राजू लवांगरे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना मिली है मगर अभी तक कन्फर्म रिपोर्ट नहीं मिली है. वहीं कल्याण से सटे टिटवाला में रहने वाला एक शख्स स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया है जिसका उपचार उल्हासनगर में एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इस बीच खबर है कि कडोमपा क्षेत्र में चमकी बुखार (ब्रेन डेड) से कल्याण में श्लोक कृष्णा मल्ला (7) और तनुजा सावन्त (4) नाम के ये दोनों बच्चे पीड़ित होने से खलबली मच गई है. गौरतलब हो कि अभी हाल में ही बिहार में चमकी बुखार से पीड़ित 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी, कल्याण, डोंबिवली क्षेत्र में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या से वैधकीय आरोग्य विभाग में भी खलबली मच गई है और अधिकारी नींद से जागने लगे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *