बरेली में जमीनी विवाद पर हिंसा फायरिंग और आगजनी

बरेली, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भूमि विवाद को लेकर हुई हत्याओं की आग अभी ठंडी नहीं पडी कि बरेली में भी गुरूवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग एवं आगजनी हुई। इस दौरान हुई फायरिंग में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पंखा खेड़ा गांव के इरशाद ने रामगंगा नदी पार बदायूं के दातागंज तहसील के गांव सेहरहा के रकबे में जमीन खरीदी थी। वहीं पर पढ़ेरा गांव के अतर अली ने भी पड़ोस का खेत खरीदा। दोनों में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्ष एक दूसरे की जमीन पर अपना हक जता रहे थे। गुरुवार सुबह पंखाखेड़ा के इरशाद और पढ़ेरा के अतर अली ट्रैक्टर लेकर जमीन जोतने के लिए पहुंचे। दोनों ने एक दूसरे के खेत में ट्रैक्टर से जुताई शुरू की। इसे लेकर पहले तो दोनों में गाली-गलौच हुई। इसके बाद इरशाद और अतर अली ने अपने-अपने पक्ष के लोगों को बुला लिया। दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग होने लगी। अतर अली ने अपनी लाइसेंसी राइफल से इरशाद पर गोली चला दी। फायरिंग में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उधर, घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुँची पुलिस से भी ग्रामीण भिड़ गए और पुलिस के साथ धक्कामुक्की कर एक सिपाही की पिस्टल छीन ली। उत्तेजित भीड़ ने ट्रैक्टर और मोटर साइकिल में आग लगा दी। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *