कीचड़ फेंकवाने वाले कांग्रेस विधायक नितेश राणे गिरफ्तार

मुंबई, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद नारायण राणे के बेटे और कांग्रेस विधायक नितेश राणे पर इंजीनियर के साथ मारपीट, गाली-गलौज और कीचड़ डलवाने का आरोप लगा है. कांग्रेस विधायक को अपनी इस हरकत पर जरा भी पछतावा नहीं है. हालांकि इस हरकत पर विधायक नितेश राणे के खिलाफ सिंधुदुर्ग जिले के कुडाल पुलिस स्टेशन में मुकदमा भी दर्ज हो गया है. पीड़ित इंजीनियर ने अपने खिलाफ हुए उत्पीड़न पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. विवाद बढ़ने के बाद भारी दबाव में नितेश राणे ने कंकावली थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. खबर है कि पुलिस ने नितेश राणे और उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने राणे समेत उनके करीब 40-50 समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(A), 147, 143, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है. दरअसल विधायक नितेश राणे गुरुवार को महाराष्ट्र के सिंधु दुर्ग जिले के कणकवली के पास मुंबई-गोवा हाईवे का मुआयना करने पहुंचे थे. इस दौरान राणे को जब हाईवे पर खड्डे दिखे तो वह भड़क गए. उन्होंने हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंजीनियर प्रकाश शेडकर को वहां बुलाकर एक्सप्रेस वे काम में देरी और गड्ढों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनके साथ गाली-गलौज की और फिर अपने समर्थकों को कहकर कीचड़ से भरी बाल्टी प्रकाश शेडकर पर डलवा दी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. खुद विधायक नितेश राणे ने इंजीनियर से बदसलूकी का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया, जिसमें वह इंजीनियर से बदसूलकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले 26 जून को मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गी ने इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी पर मकान गिराने को लेकर बल्ले से पीटा था. बल्ले से पीटने के मामले में जब ये मामला तूल पकड़ा तब आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई. इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नाराजगी जता चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *