मुंबई और पुणे के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से कई ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा असर

मुंबई,सोमवार तड़के मध्य रेलवे के मुंबई-पुणे रेलखंड पर कर्जत और लोनावला के बीच घाट परिसर में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण मुंबई-पुणे इंटरसिटी और कुछ लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक जामब्रुंग-ठाकुरवाड़ी खंड में सुबह करीब सवा चार बजे मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके चलते मुंबई से पुणे के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गईं तथा कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और उन्हें इगतपुरी की ओर से भेजा गया है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलकर्मी पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम शुरू किया गया. मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण इंद्रायणी एक्सप्रेस, दक्कन एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रगति एक्सप्रेस, दक्कन क्वीन एक्सप्रेस, कोयना एक्सप्रेस समेत कम से कम 10 इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जबकि भुसावल-पुणे एक्सप्रेस को भी बीच रास्ते में नासिक में रोक दिया गया. साथ ही मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस, अहमदाबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस और इंदौर-पुणे एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया और उन्हें कल्याण-इगतपुरी-मनमाड के रास्ते भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि संतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस, हुजूर साहिब नांदेड़-पुणे एक्सप्रेस, कोल्हापुर-मुंबई कोयना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन बीच मार्ग में ही रोक दी गईं. मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार जैन ने समाचार एजेंसी ईएमएस को बताया कि घाट सेक्शन में घटना के दो घंटे के बाद ही ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई. रेस्क्यू आपरेशन पर उन्होंने बताया कि चूँकि लोडेड मालगाड़ी थी इसलिए एक लाइन को चालू करने में कुछ वक्त लगेगा. उन्होंने बताया कि भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पहले से ही कुछ ट्रेनें रद्द की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *