टीम इंडिया आज इंग्लैंड के साथ नीले-ऑरेंज रंग की नई जर्सी में मैच खेलने उतर सकती है

नई दिल्ली,आईसीसी वल्र्ड कप-2019 में टीम इंडिया कुछ मैचों में नीले रंग के बजाय नीले-ऑरेंज रंग की जर्सी पहनकर उतरेगी है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 30 जून को मेजबान इंग्लैंड से है। इस मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इसी जर्सी में नजर आएगी। टीम इंडिया की नई जर्सी के बारे में काफी समय से खबरें आ रही थीं और बीसीसीआई ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए इसकी पुष्टि कर दी। उल्लेखनीय है कि यह मुकाबला बर्मिंगम के ऐजबेस्टन ग्राउंड में खेला जाएगा। जहां भारत सेमीफाइनल से सिर्फ एक जीत दूर है तो वहीं इंग्लिश टीम 7 मैचों में 3 हार के बाद संघर्ष कर रही है। सेमीफाइनल में अगर पहुंचना है तो उसे अपने हर मैच जीतने होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि अफगानिस्तान और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाडिय़ों की जर्सी का रंग नीला है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, किसी भी ऐसे मैच में, जिसका प्रसारण टीवी पर होता है, दोनों टीमें एक ही रंग की जर्सी पहनकर नहीं उतर सकती हैं। यह नियम फुटबॉल के होम और अवे मुकाबलों में पहनी जाने वाली जर्सी से प्रेरित होकर बनाया गया है। टीम इंडिया की जर्सी की रंग नीला है और उसमें कॉलर पर ऑरेंज रंग की पट्टी है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उल्टा हो सकता है। टीम इंडिया की जर्सी ऑरेंज हो सकती है जिसमें नीले रंग की पट्टी कॉलर पर होगी। साथ ही, यह भी संभावना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सभी वनडे मैचों में भारत की जर्सी का रंग बदला हुआ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *