मुंबई में बेस्ट का अधिकतम किराया जुलाई से हो सकता है 20 रुपये

मुंबई, मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली बेस्ट की बसों का अब अधिकतम किराया २० रुपया रखने का निर्णय लिया गया है. जबकि न्यूनतम किराया 8 रुपये से घटाकर 5 रुपये कर दिया गया है. मंगलवार को बेस्ट कमिटी ने बसों के किराए में भारी कमी का प्रस्ताव पास कर दिया. इसे गुरुवार को मनपा के सभागृह से मंजूरी मिल सकती है. एमएमआरटीए (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) की औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि बेस्ट बसों का न्यूनतम किराया 8 रुपये से घटाकर 5 रुपये कर दिया गया है. इसके बाद हर 5 किमी पर किराया क्रमश: बढ़ेगा. सामान्य बसों में अधिकतम किराया 20 रुपये होगा. एसी बसों का किराया भी न्यूनतम 6 रुपये और अधिकतम 25 रुपये होगा. बेस्ट बसों का दैनिक पास निकालने वाले भी 50 रुपये में सामान्य बसों से और 60 रुपये में एसी बसों से सफर कर पाएंगे. बताया जा रहा है कि जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह से कम दरें लागू हो सकती हैं. इसके साथ ही यात्रियों को बेस्ट बस के इंतजार में लंबा समय न गंवाना पड़े इसलिए बेस्ट बसों की संख्या ७ हजार करने की तैयारी हो रही है. हाल ही में मनपा आयुक्त प्रवीण परदेशी ने बेस्ट की बसों की संख्या ७ हजार करने का निर्देश दिया है. फिलहाल बेस्ट प्रशासन ने ५३० बसों के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली है, जबकि १ हजार नई बसों के लिए जल्द ही निविदा जारी की जाएगी. बहरहाल बेस्ट उपक्रम ने यात्री किराया घटाकर मुंबईकरों को बड़ी राहत दी है. किराया घटाने से लाखों नए यात्रियों के फिर से बेस्ट की बसों से जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है जिससे बेस्ट की कमाई बढ़ेगी. दरअसल पिछले कुछ सालों में लगातार गिर रही यात्रियों की संख्या से चिंतित बेस्ट के लिए यह कदम संजीवनी माना जा रहा है. वहीं बेस्ट की ओर यात्री बढ़ने से शेयर ऑटो, टैक्सी, ऐप आधारित टैक्सी समेत प्राइवेट वाहनों का बोझ कम होगा, फलस्वरूप रास्तों पर ट्रैफिक भी कम होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *