मुंबई,अब जल्द ही एक और स्टार किड फिल्म जगत में कदम रखने के लिए तैयार है। जी हां, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फाइनली फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने जा रहे हैं। बता दें कि लोगों को आर्यन के अभिनय से पहले उनकी आवाज सुनने को मिलेगी, वह भी हॉलिवुड के बड़े प्रॉजेक्ट में। दरअसल आर्यन खान अपने पिता शाहरुख के साथ अंतरराष्ट्रीय कंपनी डिज्नी की चर्चित फिल्म ‘द लॉयन किंग’ के हिंदी संस्करण में अपनी आवाज देंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म के मुख्य किरदार सिंबा को आर्यन और सिंबा के पिता मुफासा को शाहरुख खान अपनी आवाज देंगे। बीते काफी समय से शाहरुख और आर्यन दोनों ही इस फिल्म की डबिंग में जुटे थे। सिंबा-मुफासा ( पिता-पुत्र ) के किरदार के नाम की नीली टी शर्ट पहले हुए शाहरुख और आर्यन ने फादर्स डे और इंडिया-पकिस्तान के मैच के मौके पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए फादर्स डे भी विश किया। यही नहीं उन्होंने अपने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की। शाहरुख की शेयर की एक तस्वीर से यह साफ हो गया था कि शाहरुख और आर्यन ‘द लॉयन किंग’ में अपनी आवाज देंगे।
पहली बार साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘द लॉयन किंग’ के 25 साल पूरे होने पर डिजनी चैनल ने इसी कहानी को अब नई तकनीक के साथ बनी एनीमेशन फिल्म के तौर पर फिर से रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म मुफासा नाम के एक शेर और उसके बेटे सिंबा की कहानी है। मुफासा अपने बेटे को जिंदगी की कड़वी हकीकत समझाता है, लेकिन अति आत्मविश्वास के चलते सिंबा शुरू में अपने पिता की सीख की अनदेखी कर देता है। सच्चाई से सामना होने पर सिंबा को अक्ल आती है और वह वापस अपने जंगल लौट आता है। बता दें कि एवेंजर्स सीरीज की पहली फिल्म ‘आयरनमैन और ब्लॉबस्टर’ फिल्म ‘द जंगल बुक’ को भी निर्देशित कर चुके डायरेक्टर जॉन फैवर्यू ने ‘द लॉयन किंग’ के नए संस्करण को निर्देशित किया है। भारत में यह फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।