मुंबई, हाल ही में फिल्म ‘साहो’ का टीजर रिलीज हुआ है। टीजर में प्रभास और श्रद्धा कपूर के दमदार अभिनय और जोरदार एक्शन की जमकर तारीफ की जा रही है। कुछ दिन पहले फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें वह पिस्टल पकड़े दिखाई दे रही हैं। श्रद्धा के इस अवतार को फैंस ने पसंद किया है। साथ ही उनके मन में श्रद्धा के किरदार के बारे में जानने की उत्सुकता भी बढ़ गई। हाल ही में श्रद्धा ने ‘साहो’ में अपने पुलिस अफसर की भूमिका के बारे में विस्तार से बात की और कहा मैं पहली बार एक पुलिस अफसर की भूमिका कर रही हूं। इसे लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। श्रद्धा ने कहा यह भूमिका निभाना मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि पुलिस हमारे देश के लिए इतना कुछ करती है। मुझे खुशी है कि मैं पुलिस का प्रतिनिधित्व करती हूं। ‘साहो’ को भारत की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर कहा जा रहा है। इस फिल्म में प्रभास दमदार ऐक्शन हीरो के रोल में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म इस साल 15 अगस्त को प्रदर्शित की जाएगी। श्रद्धा के कैरियर के लिहाज से यह साल विशेष रूप से महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। साहो के अलावा श्रद्धा छिछोरे, स्ट्रीट डांसर और बागी 3 में नजर आएंगी।