श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 20 रनों से दी शिकस्त

लीड्स,लीड्स के मैदान पर विश्व कप क्रिकेट के एक रोमांचक लीग मैच में इंग्लैंड को 20 रन से पराजित कर श्रीलंका ने विश्व कप की सबसे प्रभावी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 232 रन का मामूली स्कोर बनाया, लेकिन इंग्लैंड के लिए यह पहाड़ साबित हुआ और उसकी पूरी टीम 212 रन पर धराशाई हो गई। इस प्रकार श्रीलंका ने यह मैच 20 रन से जीत लिया।
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही जॉनी बेयर्सटो को मलिंगा ने पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू बोल्ड कर दिया। उन्होंने कोई भी रन नहीं बनाए। दूसरा विकेट भी जल्द ही गया जब जेम्स विंस को मलिंगा ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच करा दिया। विंस ने 18 गेंदों में दो चौके की सहायता से 14 रन बनाए। उसके बाद जो रूट और इयोन मॉर्गन ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन विकेट गिरते रहे। पिछले मैच के हीरो इयोन मॉर्गन आज ज्यादा नहीं चल पाए। उन्होंने 35 गेंदों में 3 में 21 रन बनाए और 2 चौके लगाए। उन्हें इसुरू उदाना ने अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। इसके बाद इंग्लैंड के विकटों का पतझड़ शुरू हो गया। टिक कर खेल रहे जो रूट को लसिथ मलिंगा की गेंद पर कुशल परेरा ने कैच कर लिया। उन्होंने 89 गेंदों में तीन चौके की सहायता से 57 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सके। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक लंबी पारी बेन स्टोक्स ने खेली उन्होंने 89 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की सहायता से नाबाद 82 रन बनाए। लेकिन दूसरे छोर से कोई भी साथ नहीं दे सका और इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में 212 रन बनाकर आल आउट हो गई।
श्रीलंका की जीत के हीरो रहे लसिथ मलिंगा, जिन्होंने 10 ओवर में एक मेडिन फेंकते हुए 43 रन दिए और 4 विकेट भी लिए। धनंजय डे सिल्वा दूसरे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 8 ओवरों में 32 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इसुरू उदाना को दो विकेट मिले।नुवान प्रदीप ने भी एक विकेट लिया।
इससे पहले अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज 85, अविष्का फर्नांडो 49 और कुसल मेंडिस 46 की शानदार बल्लेबाजी के बाद भी श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप क्रिकेट मुकाबले में 50 ओवरों में नौ विकेट पर 232 रन ही बना पायी। इस प्रकार मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 233 रनों का लक्ष्य मिला। जोफ्रा आर्चर 3, मार्क वुड 3, आदिल राशिद 2 की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने मात्र तीन रन पर दो विकेट गंवा दिए। पहले कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 8 गेंदों पर एक रन बनाकर जोफ्रा आर्चर के दूसरे ओवर की छठी गेंद पर जोस बटलर को कैच देकर आउट हो गए। उनके बाद क्रिस वोक्स के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कुसल परेरा 6 गेंदों पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे अविष्का फर्नांडो ने टीम का स्कोर बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। हालांकि फर्नांडो अर्धशतक नहीं लगा पाये और 49 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आदिल रशीद के हाथों कैच हो गए। कुसल मेंडिस ने 46 रन जोड़े और आदिल राशिद की 30वें ओवर की चौथी गेंद पर मॉर्गन के हाथों कैच आउट होकर वापस लौट गए। इसके बाद जीवन मेंडिस बिना खाता खोले ही आउट हो गए। आदिल की गेंद पर जीवन उन्हीं के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद मैथ्यूज ने पारी को संभाला और उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *