रायपुर, पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक जगहों पर लोगों द्वारा योगाभ्यास को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों, नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों सहित विभिन्न संस्थाओं और स्थलों में विशेषज्ञ योगाचार्यो के नेतृत्व में करीब 60 लाख लोग सामूहिक योगाभ्यास में शामिल हुए।
राजधानी रायपुर में मुख्य समारोह का आयोजन सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में किया गया। यहां लगभग 600 स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधिगण और वरिष्ठ अधिकारियों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे थे। योगाभयास का कार्यक्रम सभी सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, स्कूलों और विभिन्न संस्थाओं में भी आयोजित किया गया। गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि श्री आलोक कुमार ने छत्तीसगढ़ को नये विश्व कीर्तिमान बनाने का प्रोविजनल प्रमाण पत्र महापौर प्रमोद दुबे को प्रदान किया। उन्होंने बताया कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मल्टीपल लोकेशन में लोगों द्वारा योगाभ्यास का वल्र्ड रिकार्ड दर्ज किया गया है।