मुंबई, इन दिनों सोशल मीडिया पर सवाल किए जा रहे हैं कि क्या प्रियंका चोपड़ा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की सदस्य हो गई हैं? अगर ऐसा है तो उन्हें मालूम होना चाहिए कि आरएसएस ने भी अब निकर छोड़ खाकी फुलपेंट पहनना शुरु कर दिया है। दरअसल यह सब ट्रोलर्स का कमाल है, जो कि प्रियंका को खाकी निकर पहनने पर ट्रोल किए जा रहे हैं। न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा जब खाकी निकर के साथ ब्लैक टॉप और ब्लैक कोट में स्पॉट की गईं तो किसी को भी यह अनुमान नहीं था कि उनके इस लुक को सीधे आरएसएस से जोड़कर देखा जाएगा और वो ट्रोल हो जाएंगी। इस दौरान प्रियंका के साथ निक जोनस भी नजर आए थे। इस दौरान की तस्वीरें जैसे-जैसे सोशल मीडिया पर वायरल हुईं वैसे-वैसे ट्रोलर्स भी सामने आते चले गए। सोशल मीडिया पर प्रियंका की तस्वीरें शेयर करते हुए यूजर्स कह रहे हैं कि लगता है कि प्रियंका आरएसएस शाखा की किसी गंभीर बैठक में हिस्सा लेने जा रही हैं। वहीं कुछ ने कहा कि प्रियंका तो आरएसएस की शाखा में भाग लेकर लौट रही हैं। वहीं एक ट्रोलर ने इसे राजनीतिक रंग देते हुए यहां तक लिख दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के राज में आरएसएस का विस्तार हो रहा है। अब प्रियंका भी बनेंगी प्रधानमंत्री। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से प्रियंका की मुलाकात वाली तस्वीर और हाल की खाकी निकर वाली तस्वीर को एडिट कर लिखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद प्रियंका ने आरएसएस ज्वाइन करने का फैसला लिया। यही नहीं बल्कि ट्रोलर्स ने उन्हें आरएसएस का अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर करार दिया है। एक तरह से प्रियंका की खाकी निकर और ब्लेक टी शर्ट के साथ आंखों पर चढ़ा चश्मा बेहद खूबसूरत लगा, लेकिन इससे क्या क्योंकि ट्रोलर्स का ध्यान इस खूबसूरती पर नहीं गया बल्कि वो तो सिर्फ और सिर्फ आरएसएस और खाकी निकर को जोड़कर प्रियंका को देख रहे हैं।