उज्जैन,उज्जैन जिले के नागदा में हालात तनावपूर्ण हो गये हैं। बुधवार को व्यापारी पर जानलेवा हमले से नाराज व्यापारी और हिंदूवादी संगठनों ने शुक्रवार को शहर बंद रखा। लोग हमलेे के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मामले को तूल पकड़ता देख शहर में जिले के विभिन्न थानों से बल भेजा गया है। विशेषकर वर्ग विशेष के क्षेत्रों में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। घटना को लेकर शहरवासियों में रोष होने से पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि बुधवार रात बदमाशों द्वारा व्यापारी प्रेम राजावत पर पर जानलेवा हमला किया गया था। आरोपियों ने प्रेम पर लोहे के पाइप और चाकू से हमला किया था।