लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसे में बारातियों से भरी पिकअप के नहर में गिर गई है। हादसा नगराम के पास हुआ बताया जा रहा है कि इस पिकअप में 29 बाराती सवार थे। हादसा गुरुवार सुबह हुआ, जब बाराती शादी से वापस लौट रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि 7 बच्चे अभी भी लापता हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात (लगभग ढाई बजे) ये लोग लौट रहे थे। दाईं तरफ मोड़ था, लेकिन ड्राइवर ने बाईं तरफ मोड़ दी गाड़ी, जिससे सीधे गाड़ी नहर में जा गिर पड़ी। बस में महिलाएं और बच्चे समेत 29 लोग सवार थे। 22 लोगों को बचा लिया गया है। अभी भी सात लापता हैं। ये सातों बच्चे हैं। हादसा नगराम के पास इंदिरा कैनाल पर हुआ। बारातियों से भरे पिकअप वाहन ने नियंत्रण खो दिया और सीधे नहर में जा गिरा। बारातियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम नहर में उतरकर बारातियों को खोजने में जुटी है। इस घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत करवाने और बारातियों को रेस्क्यू कराने का निर्देश दिया है।