न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत सेमीफाइल की दौड़ में दक्षिण अफ्रीका,अफगानिस्तान बाहर

लंदन, क्रिकेट विश्व कप में लीग मैचों के आधार पर सेमीफाइनल की दौड़ में शीर्ष चार टीमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत है हालांकि भारत ने इन तीनों टीमों के मुकाबले एक मैच कम खेला है, ऐसे में अगले मैच में जीतने पर भारतीय टीम दूसरे या तीसरे स्थान पर आ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं। इस बार का विश्व कप प्रारुप इस प्रकार है कि हर टीम को टूर्नमेंट की सभी टीमों से खेलना है। कुल 9 मुकाबले हर टीम के हिस्से में हैं। उसके बाद अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। दक्षिण अफ्रीका टीम केवल एक मैच जीती है और वह रेस से बाहर हो गयी है।
न्यूजीलैंड : न्यूजीलैंड टीम ने अब तक 5 मैचो में तक 4 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि भारत के खिलाफ मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे। अब तक के प्रदर्श से साफ है कि न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है। अब टीम को वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।
इंग्लैंड :
विश्व कप के मेजबान इंग्लैंड ने अब तक 5 मैंचों में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक हासिल किये हैं। अब तक इंग्लैंड का प्रदर्शन शानदार है, सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ ही टीम को हार झेलनी पड़ी है। अब इंग्लैंड को श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।
ऑस्ट्रेलिया :
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक टूर्नामेंट में अपने पुराने तेवर दिखाए हैं। सिर्फ भारतीय टीम से ही कंगारुओं को हार झेलनी पड़ी है। अब तक 5 मैचों में 8 अंक हासिल कर चुके कंगारुओं को बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से मैच खेलने हैं।
टीम इंडिया :
भारतीय टीम ने अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं केवल एक मैच बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ रद्द हुआ था। इसके अलावा अन्य 3 तीन मैचों में टीम ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को मात दी है। अब भारत को 4 मुकाबले अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं। इनमें इंग्लैंड की चुनौती ही सबसे कड़ी मानी जा सकती है। इस तरह से साफ है कि अब तक अपने कई कठिन मैचों में जीत हासिल कर चुकी टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है।
बांग्लादेश :
बांग्लादेश की टीम 5 मैचों में 5 अंक के साथ 5वें नंबर पर है हालांकि चौथे नंबर पर काबिज भारत के मुकाबले वह काफी पीछे है। भारत के सिर्फ 4 मैचों में ही 7 अंक हैं। इसके अलावा बांग्लादेश को अब अगले 4 मैचों में से तीन में ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों से खेलना है। ऐसे में उसके लिए सेमीफाइनल की राह बेहद कठिन है।
श्रीलंका :
श्रीलंका टीम के 5 मैचों में सिर्फ 4 अंक है। अब तक छठे नंबर पर काबिज श्रीलंका को आगामी 4 मैचों में से हर मुकाबला जीतने की जरुरत है। इनमें से दो मैच उसे इंग्लैंड और भारत के खिलाफ खेलने हैं, जो शानदार फॉर्म में हैं।
पाकिस्तान : पाकिस्तान टीम को अब तक 5 मैचों में महज 3 ही अंक मिले हैं। इंग्लैंड को मात देकर अभियान शुरू करने वाली पाक टीम को उसके बाद से निराशा ही हाथ लगी है। भारत से करारी हार के अलावा पाक को हर मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अब अगले सभी मैचों में जीत और अन्य टीमों के प्रदर्शन के आधार पर ही उसकी संभावनाएं बन सकती हैं।
वेस्टइंडीज :
टूर्नमेंट की शानदार शुरुआत करने के बाद भी वेस्टइंडीज की टीम 7वें नंबर पर है। 5 मैचों में उसके महज 3 ही अंक हैं। उसे मुकाबले बने रहने के लिए आगामी सभी 4 मैच जीतने होंगे, जिनमें से दो मुकाबले टीमों न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हैं। ऐसे में उसका बाहर होना तय है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम :
दक्षिण अफ्रीकी टीम इस बार भी बड़े मुकाबलों को हारने का अपना दाग नहीं धो पायी और छह मैचों में केवल एक जीत के साथ ही उसके पास तीन ही अंक हैं। ऐसे में टीम अब आगे तीन मैच जीत भी जाए तो भी सेमीफाइनल में नहीं जा सकती।
अफगानिस्तान :
नई टीम अफगानिस्तान अब तक सभी पांच मैचों में हार के साथ ही बाहर हो गयी है। अब उसके मुकाबले भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *