सम्भल, जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में आयशर केंटर व पिकप में भीषण टक्कर हो गई जिसमे आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात बेहजोई थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर लेहरावन गांव के पास आयशर केंटर व पिकप बाहन की टक्कर हो गई जिसमे आठ लोगो की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया है जबकि शवों की पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। बताया जाता है कि यह सभी लोग बदायूं के उघेती से शादी समारोह से वापस आ रहे थे।