कोलकाता,कोलकाता में पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स और मॉडल से ऐक्टर बनीं उशोषी सेनगुप्ता से सरेराह बदसलूकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले तो मॉडल की कार में टक्कर मारी इसके बाद ड्राइवर पर हमला बोल दिया। यही नहीं जब वह अपने दोस्त के घर पहुंचीं तो एक बार फिर हमलावर वहां पहुंच गए और उनको कार से उतारकर अभद्रता की। इस ममले में कोलकाता पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उशोषी का आरोप है कि काम से घर लौटने के दौरान कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने जवाहरलाल रोड क्रॉसिंग के पास उनका पीछा किया। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह घटना सोमवार की रात लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर हुई थी। सेनगुप्ता द्वारा ली गई तस्वीरों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ये गिरफ्तारियां हुई हैं। सेनगुप्ता का दावा है कि वह एक ऐप बेस्ड कैब से अपनी एक सहकर्मी के साथ घर लौट रही थीं। इसी दौरान उनकी कार को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी और वे कार के ड्राइवर को बाहर निकालकर उन्हें पीटने लगे। पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स 2010 उशोषी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पूरी घटना की जानकारी दी। उशोषी ने पोस्ट में लिखा, 18 जून 2019 की रात मैंने कोलकाता के एक 5 स्टार होटल से कैब बुक की। मेरे साथ एक कलीग भी था। रास्ते में अचानक बाइक सवार कुछ युवकों ने कार को टक्कर मार दी। युवक हेल्मेट भी नहीं लगाए हुए थे। थोड़ी देर में वहां तकरीबन 15 लड़के इक_ा हो गए। कार में तोडफ़ोड़ करते हुए उन्होंने ड्राइवर को नीचे उतारकर उसे मारना शुरू कर दिया।