नई दिल्ली,बुधवार को 49 साल के हो चुके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना जन्मदिन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। बुधवार सुबह कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे गांधी का पार्टी के नेताओं और बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, मुख्य सचेतक के. सुरेश तथा अन्य नेता मौजूद थे। वहीं, बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। ट्वीट करते हुए मायावती ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई । उनके लम्बे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं।”